Advertisement

विकास को लेकर बीजेपी के दावों की खोलने के लिए कांग्रेस ने बनाया ह्यूमर को हथियार

कांग्रेस के इस कैंपेन की पूरी थीम मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित बीजेपी नेताओं के हालिया बयानों से प्रेरित है. बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि 'विकास पागल हो गया है. भ्रष्टाचार पागल नहीं हुआ है. विकास पागल हो गया है. गरीबी पागल नहीं है. विकास पागल हुआ है. बेरोजगारी पागल नहीं है.'

गुजरात में प्रचार के दौरान राहुल गांधी (फाइल) गुजरात में प्रचार के दौरान राहुल गांधी (फाइल)
नंदलाल शर्मा
  • अहमदाबाद ,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

गुजरात चुनाव में सोशल मीडिया की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस ने व्यंग्य और मजाक को हथियार बनाया है. साइबर कैंपेन 'विकास गाडो थायो छे यानी विकास पागल हो गया है' के साथ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार की ओर से विकास को लेकर किए गए दावों की पोल खोलनी शुरू कर दी है. यह पूरा कैंपेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है. और अब नवरात्र शुरू होने के साथ कांग्रेस गरबा आधारित गाने भी रिलीज करने जा रही है.

Advertisement

असहिष्णुता से बिगड़ी भारत की छवि, हमारी पहचान कुछ और

इन गानों में से एक में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी), बेरोजगारी और जमीन अधिग्रहण के साथ अन्य मुद्दों को भी शामिल किया गया है. साथ ही गानों के प्रभाव को बढ़ाने के लिए विजय रुणाणी के उस स्टेटमेंट को भी शामिल किया गया है, जिसमें वो कहते हैं कि 'विकास पागल हो गया है'.

कांग्रेस के साइबर सेल के हेड रोहन गुप्ता ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि तकरीबन 45 लोग वार रूम में चौबीस घंटे इस कैंपेन को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं.

गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक माहौल और राज्य की अवसाद ग्रस्त स्थिति को देखते हुए हास्य एक बहुत ही शक्तिशाली हथियार है. किसी के विचार को आगे बढ़ाने के लिए साफ सुथरा कटाक्ष एक बेहतरीन तरीका है.

Advertisement

गुजरात CM को कांग्रेस ने भुनाया

कांग्रेस के इस कैंपेन की पूरी थीम मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित बीजेपी नेताओं के हालिया बयानों से प्रेरित है. बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि 'विकास पागल हो गया है. भ्रष्टाचार पागल नहीं हुआ है. विकास पागल हो गया है. गरीबी पागल नहीं है. विकास पागल हुआ है. बेरोजगारी पागल नहीं है.'

गुजरात बीजेपी यूथ विंग के प्रेसिडेंट रुत्विज पटेल ने भी सर्जिकल स्ट्राइक और चीन के साथ डोकलाम विवाद पर कहा था कि अगर विकास पागल नहीं होता, तो ऐसी चीजें नहीं होतीं. बता दें कि भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, जबकि चीन के साथ डोकलाम विवाद को हाल ही में सुलझाया गया है.

बीजेपी के रणनीतिकारों में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'एक लंबे समय से पार्टी के लिए विकास एक अहम और प्रमुख मुद्दा रहा है. और इस तरह के हास्यपूर्ण कटाक्ष, जो लोगों को हंसाते हैं. पार्टी के लिए बुरी खबर है. कांग्रेस ने इस राउंड में बाजी मार ली है.'

22 सालों में विकास के नाम पर क्या मिला?

गुप्ता ने कहा कि अगले तीन महीने तक हमें इसे चलाना है ताकि लोगों को पता चल सके कि पिछले 22 सालों में विकास के नाम उन्हें क्या मिला है? बाकी लोगों के निर्णय के ऊपर है, वोटर समझदार है.

Advertisement

गुजरात में सोशल मीडिया के प्रमुख चेहरों में से एक बीजेपी के वरिष्ठ नेता पराग सेठ ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के विकास कार्यों का मजाक उड़ा रही है और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात की उपलब्धियों पर चीख रहे हैं.

सेठ ने कहा कि कांग्रेस बहुत आसानी से साबरमती फ्रंट को भूल जाती है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हाल ही में यहां मीटिंग की है और कांग्रेस के शासन में यह बंजर भूमि की तरह पड़ी थी. बीजेपी की सरकार ने इसे ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कैंपेन लोगों को हंसाने के लिए ठीक हैं, लेकिन इससे लोगों को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement