Advertisement

'मिस्डकॉल' से वसुंधरा लेंगी अपनी जन्मदिन की शुभकामनाएं, ये है नंबर

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन को धूम-धाम से मनाने की तैयारियां राजस्थान में जोरों से चल रही हैं. वसुंधरा को अपने मोबाइल या टेलीफोन के जरिए ‘मिस्डकॉल’ के माध्यम से बधाई दी जा सकेगी.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
शरत कुमार/सुरभि गुप्ता
  • जयपुर,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन को धूम-धाम से मनाने की तैयारियां राजस्थान में जोरों से चल रही हैं. आठ मार्च को वसुंधरा राजे को उनके जन्मदिन के अवसर पर राज्यभर की जनता से बधाई लेने के लिए भी तैयारियां की गई हैं. वसुंधरा को अपने मोबाइल या टेलीफोन के जरिए ‘मिस्डकॉल’ के माध्यम से बधाई दी जा सकेगी. बीजेपी के आईटी विभाग द्वारा इस संबंध में नवाचार किया गया है.

Advertisement

सीएम को लोग दे सकेंगे शुभकामनाएं
आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के दिशा-निर्देश के बाद आम जन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्म दिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दे सकें. इसके लिए यह अभिनव पहल की गई है.

मिस्डकॉल से बनाया गया था पार्टी सदस्य
इसके तहत कोई भी व्यक्ति 78-78-78-1005 पर मिस्डकॉल कर सकता है. मिस्ड कॉल के बाद कॉल करने वाले के मोबाइल पर धन्यवाद का संदेश और मुख्यमंत्री महोदया का वॉयस मैसेज आएगा. उन्होंने बताया कि आईटी विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए पूर्व में सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसके उत्साहजनक परिणाम आए थे. प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने मिस्डकॉल के माध्यम से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी.

जन्मदिन पर राज्य का बजट पेश करेंगी वसुंधरा
उन्होंने बताया कि एक बार फिर आईटी सेल द्वारा यह अभिनव पहल की जा रही है. एक तरफ वसुंधरा अपने जन्मदिन के मौके पर राजस्थान का बजट विधानसभा में पेश करेंगी, जबकि अलग-अलग जगहों पर 108 कन्याओं का पूजन, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement