Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सैनिक कॉलोनी पर बीजेपी अडिग, लेकिन CM महबूबा मुफ्ती ने रोया जमीन का रोना

बीजेपी का कहना है कि जब सैनिक कॉलोनी जम्मू में बन सकती है तो कश्मीर में क्यों नहीं? वहीं, म‍हबूबा मुफ्ती ने सदन में कहा कि सैनिक कॉलोनी के लिए अभी तक कोई जगह नहीं मिल सकी है.

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
स्‍वपनल सोनल/शुजा उल हक
  • जम्मू,
  • 28 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

जम्मू-कश्मीर की सियासत में कश्मीरी पंडितों को लेकर लेकर भले ही बीजेपी और पीडीपी एक सुर में हों, लेकिन सैनिक कॉलोनी के मसले पर शनिवार को सत्ताधारी गठबंधन के दोनों दल आमने-सामने दिखे.

बीजेपी का कहना है कि जब सैनिक कॉलोनी जम्मू में बन सकती है तो कश्मीर में क्यों नहीं? वहीं, म‍हबूबा मुफ्ती ने सदन में कॉलोनी के लिए जमीन नहीं होने का रोना रोया. सीएम ने विधानसभा में कहा कि सैनिक कॉलोनी के लिए अभी तक कोई जगह नहीं मिल सकी है.

Advertisement

'दिए थे जगह तलाशने के आदेश'
राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा के भीतर कहा कि सैनिक कॉलोनी बाहरी लोगों के लिए नहीं है. सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार ने राज्य में सैनिक कॉलोनी बनाने के लिए जगह तलाशने के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक जगह नहीं मिल सकी है. महबूबा ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में इस पर काम किया गया था, लेकिन सरकार के रहने तक इसको पूरा नहीं किया जा सका, लिहाजा यह उनके जिम्मे आया है.

'यह दूसरे समुदाय के हाउसिंग स्कीम जैसा'
दूसरी ओर, कॉलोनी के मुद्दे पर राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, 'राज्य के सैनिकों द्वारा इसके लिए अनुरोध किया गया है. यह कुछ वैसे ही है जैसे दूसरे समुदाय के लोग हाउसिंग के लिए अनुरोध करते हैं. इसे इसी तरह देखना चाहिए.' बीजेपी श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'बीजेपी का स्टैंड क्लीयर है. जब सैनिक कॉलोनी का निर्माण जम्मू में हो सकता है तो कश्मीर में क्यों नहीं?'

Advertisement

'कश्मीरी पंडितों को बाइज्जत वापस लाएंगे'
कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पलायन कर चुके कश्मीरी पंडितों को बाइज्जत वापस लाया जाएगा. सब यहां साथ मिलकर रहेंगे. उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि बीजेपी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि कश्मीरी पंडितों को वापस लाया जाएगा.

मुफ्ती से मिले राम माधव
गौरतलब है कि शुक्रवार को इस मुद्दे पर बीजेपी नेता राम माधव ने भी महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने कश्मीरी पंडितों की वापसी और राज्य की नई औद्योगिक नीति जैसे मामलों पर भी विचार-विमर्श किया. उन्होंने महबूबा को जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. इस मुलाकात के बाद उन्होंने राज्य में बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement