Advertisement

शरद पवार का बीजेपी पर निशाना, कहा- 5 राज्यों में हो चुका है हार का आभास

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को जेएनयू विवाद पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी को पांच राज्यों में आगामी चुनावों में पराजय का आभास हो गया है.

शरद पवार ने कहा, बीजेपी को हो गया है हार का आभास शरद पवार ने कहा, बीजेपी को हो गया है हार का आभास
मोनिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को जेएनयू विवाद पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी को पांच राज्यों में आगामी चुनावों में पराजय का आभास हो गया है.

BJP बो रही है देशद्रोह के बीज
पवार ने यहां पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी को पराजय का आभास हो गया है. इस वजहसे वह चुनाव से पहले हिंदुत्व और देशद्रोह के बीज बो रही है.'पवार ने कहा कि जेएनयू मुद्दा शुद्धरूप से एक राजनीति साजिश है और यह प्रचार किया जा रहा है कि सिर्फ बीजेपी राष्ट्रवादी है , जबकि बाकी सभी राष्ट्रविरोधी हैं.

Advertisement

एनसीपी नेता ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति इस तरह के भारत विरोध पोस्टर्स का समर्थन नहीं करता. पुलिस को इस जटिल मुद्दे की जांच करनी चाहिए. जेएनयू में सिर्फ दो प्रतिशत लोग नक्सलियों से सहानुभूति रखने वाले हैं. छात्रों के जिस पैनल ने जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को परास्त किया, उसे आज राष्ट्रविरोधी बताया जा रहा है और उसके नेता जेल में हैं.'

BJP देशभक्त, बाकी राष्ट्रविरोधी
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उससे निष्ठा रखने वालों को देशभक्त बताया जा रहा है, जबकि अन्य को राष्ट्रविरोधी कहा जा रहा है. पवार ने कहा कि इन सब के चलते बीजेपी देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में पराजय का स्वाद चखेगी.

मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ और दलितों को गैरदलितों के खिलाफ खड़ा कर बीजेपी सरकार किसानों के मुद्दों जैसे अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने चेताया कि पार्टी को दबाने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने व सरकार का सामना करने के लिए तैयार रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement