Advertisement

भूमि विधेयक पर विपक्ष के ‘दुष्प्रचार’ से निपटेगी BJP

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विरोध का सामना कर रही केंद्र सरकार ने अब इससे निपटने का ऐलान किया है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में किसानों के सामने विधेयक के सभी पहलू स्पष्ट करने की बात कही गई. इसके साथ ही विपक्ष के ‘दुष्प्रचार अभियान’ से निपटने का भी ऐलान किया गया.

निर्माला सीतारमण निर्माला सीतारमण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विरोध का सामना कर रही केंद्र सरकार ने अब इससे निपटने का ऐलान किया है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में किसानों के सामने विधेयक के सभी पहलू स्पष्ट करने की बात कही गई. इसके साथ ही विपक्ष के ‘दुष्प्रचार अभियान’ से निपटने का भी ऐलान किया गया.

पार्टी की दो दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अंतिम दिन विवादित विधेयक पर विस्तृत चर्चा की गई और वहां पार्टी द्वारा मंजूर किए गए राजनीतिक प्रस्ताव का भी यह हिस्सा बना. संसद में लंबित विधेयक के समर्थन में अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की पार्टी की कोशिश के बीच बैठक में मुद्दे को लेकर एक विस्तृत पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया गया और एक पुस्तिका ‘दुष्प्रचार से निपटने के लिए सूचना’ जारी की गई.

Advertisement

'नहीं होने देंगे दुष्प्रचार'
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हम बेबुनियाद दुष्प्रचार नहीं होने देंगे. विपक्ष के दुष्प्रचार अभियान से निपटा जाएगा. पार्टी हर गांव में तथ्यों का खुलासा करेगी और लोगों को बताएगी कि हमारे पास एक कानून है जो किसानों और लोगों के पक्ष में है.' उन्होंने कहा, ‘सभी पार्टी सदस्य जनता के समक्ष भूमि विधेयक के अंश स्पष्ट करेंगे. सरकार की मंशा किसानों की मदद करने की है.'

निर्मला ने कहा, ‘अगर कोई चिंता है तो वह दुष्प्रचार अभियान को लेकर है.’ उन्होंने कहा कि पार्टी शिवसेना और शिअद जैसे सहयोगियों से संपर्क करेगी, जिन्होंने गंभीर आपत्तियां जताई हैं. पार्टी की मंशा सब को साथ लेकर चलने की है, किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं है. निर्मला ने कहा, ‘जब हम विपक्ष के साथ संपर्क करने को तैयार हैं तो हम अपने खुद के सहयोगियों से क्यों नहीं संपर्क करेंगे.' उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे विधेयक से जुड़ी कोई खास आपत्ति सामने रखने में नाकाम रहे हैं और केवल विरोध करने के नाम पर इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement