Advertisement

शायना एनसी को अश्लील मैसेज भेजने वाला निकला BJP कार्यकर्ता

शाइना ने मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी. शाइना ने कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा अपनी गरिमा के लिए लड़ाई लड़ी. ऐसी स्थितियों में कई महिलाएं डर जाती हैं और संकोच करती हैं.

शायना एनसी शायना एनसी
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

बीजेपी नेता शायना एनसी को अश्लील मैसेज भेजने वाले का पता लग गया है. शख्स की पहचान वाराणसी के जयंत कुमार सिंह उर्फ सिंकू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह बीजेपी कार्यकर्ता है.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार शुरू में आरोपी ने शायना को बहन के रूप में बर्थ-डे का मैसेज भेजा था लेकिन जनवरी से उसके मैसेज नॉर्मल नहीं रह गए. आरोपी ने बीजेपी नेता को भद्दे और अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए.  इसके बाद शायना ने मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी. शाइना ने कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा अपनी गरिमा के लिए लड़ाई लड़ी. ऐसी स्थितियों में कई महिलाएं डर जाती हैं और संकोच करती हैं. मैं चाहती हूं कि वे इस तरह के उत्पीड़न के खिलाफ सामने आएं और एफआईआर दर्ज कराएं.

Advertisement

शाइना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें व्हाट्सएप पर कई अश्लील संदेश मिले हैं. उन्होंने पुलिस को मोबाइल नंबर भी मुहैया कराया, जिससे उन्हें ये संदेश भेजे गए थे.

पार्टी ने रखा अपनी पक्ष
वहीं इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए, बीजेपी प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि हम इस तरह के कृत्यों में शामिल किसी भी पार्टी कार्यकर्ता से अनजान हैं. अभियुक्त की पहचान अभी तक नहीं हुई है. लेकिन ऐसी गतिविधियों में शामिल होने वाले व्यक्ति को राजनीतिक जुड़ाव होने के बावजूद दंडित किया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement