Advertisement

स्वाति मालीवाल से लें इस्तीफा, न दें तो एलजी करें बर्खास्त, बीजेपी ने लिखा पत्र

दिल्ली बीजेपी अब स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटवाना चाहती है. इसके लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के साथ ही पार्टी की महिला नेताओं शिखा राय, रेखा गुप्ता, कमलजीत सहरावत ने एलजी को एक पत्र लिखा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
सबा नाज़/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

दिल्ली बीजेपी अब स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटवाना चाहती है. इसके लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के साथ ही पार्टी की महिला नेताओं शिखा राय, रेखा गुप्ता, कमलजीत सहरावत ने एलजी को एक पत्र लिखा है.

इस पत्र में एलजी से अपील की गई है कि वो तुरंत दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से इस्तीफा मांगे, क्योंकि मालीवाल ने महिला आयोग के नियम कानून को तोड़ा है और वो लगातार ऐसा करती रही हैं. बीजेपी नेताओं ने अपने पत्र में एलजी नजीब जंग से शिकायत की है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए भी स्वाति मालिवाल ने एक बलात्कार पीड़ित का नाम सार्वजनिक किया, जो न सिर्फ गलत है, बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है.

Advertisement

AAP के विधायकों के साथ नरमी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. इसलिए अब मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग के संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है. इसके अलावा एलजी को लिखे पत्र में बीजेपी नेताओं ने यह भी शिकायत की है कि स्वाति मालीवाल का रवैया आम आदमी पार्टी के विधायकों के प्रति नरम रहा है, जबकि विधायकों के खिलाफ महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस्तीफा न दें तो बर्खास्त किया जाए
बीजेपी ने इसके लिए आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी के मामले का उदाहरण दिया है, जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल से शिकायत की थी, लेकिन मालीवाल ने कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि आरोपियों में आप के विधायक शरद चौहान और दूसरे पार्टी नेता शामिल थे. इसी के बाद सोनी को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा. इसी तरह महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले में स्वाति मालीवाल ने आप के विधायक सोमनाथ भारती, मनोज कुमार और अमानतुल्लाह खान के मामले में भी गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी ने एलजी से मांग की है कि वो स्वाति मालीवाल से इस्तीफा लें और अगर वो इस्तीफा नहीं देती हैं, तो उन्हें बर्खास्त करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement