Advertisement

विवाद बढ़ने के बाद शाहरुख को 'देशद्रोही' बताने वाले बयान से पलटे कैलाश विजयवर्गीय

बॉलीवुड अभि‍नेता शाहरुख खान के असहनशीलता वाले बयान को जहां बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पहले 'देशद्रोह' बताया था, वहीं विवाद बढ़ने के बाद माफी मांगते हुए उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है.

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

बॉलीवुड अभि‍नेता शाहरुख खान के असहनशीलता वाले बयान को जहां बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पहले 'देशद्रोह' बताया था, वहीं विवाद बढ़ने के बाद माफी मांगते हुए उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है.

विजयवर्गीय ने इस बाबत ट्वीट किया कि अगर भारत में असहिष्णुता होती तो अमिताभ के बाद शाहरुख सबसे अधि‍क लोकप्रिय नहीं होते. यही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि उनका उद्देश्य किसी को भी ठेस पहुंचाना नहीं था. बुधवार को अपना बयान वापस लेते हुए बीजेपी नेता ने दो ट्वीट किए.

Advertisement
खास बात यह भी है बयान वापस लेने के बावजूद कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित ट्वीट को डिलीट नहीं किया है.

विजयवर्गीय ने दोहराई 'पार्टी' की बात!
कैलाश विजयर्गीय के ताजा बयान को पार्टी की लाइन पर लौटना भी माना जा रहा है, क्योंकि दो नवंबर को शाहरुख का बढ़ती असहिष्णुता को लेकर बयान आने के बाद बीजेपी के महासचिव पी मुरलीधर राव ने भी अभि‍नेता की निंदा की थी. तब मुरलीधर राव ने ट्विटर पर यही लिखा था कि अगर देश में असहिष्णुता होती तो आज शाहरुख खान को अपने लाखों फैंस से इतना प्यार नहीं मिलता.

गौरतलब है कि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को देशद्रोही कहने के बाद कांग्रेस समेत तमाम दूसरे दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की थी. कैलाश विजयवर्गीय ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं, लेकिन उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो और क्या?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement