Advertisement

तांत्रिक के जाल में फंसी महिला ने बच्ची की दी बलि, बेटे की चाहत में की हत्या

नालंदा में लापता बच्ची का शव बरामद किया गया. पुलिसिया तफ्तीश में खुलासा हुआ कि बेटे की चाहत में सगी चाची ने ही तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि दे दी.

aajtak.in
  • नालंदा,
  • 09 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

नालंदा में लापता बच्ची का शव बरामद किया गया. पुलिसिया तफ्तीश में खुलासा हुआ कि बेटे की चाहत में सगी चाची ने ही तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि दे दी.

बिहार शरीफ के मंसूर नगर में राजीव पटेल की पांच साल की बच्ची सोमवार शाम लापता हो गई. खोजबीन के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिवारवालों ने सोहसराय थाने में मामला दर्ज करा दिया. जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के घरों की तलाशी शुरू कर दी. पड़ोस में रह रही बच्ची की चाची सुधा के घर जब पुलिस पहुंची तो एक कमरे पर ताला लगा पाया. चाबी खो जाने का बहाना बनाकर महिला ने पुलिस को रफा-दफा करने की कोशिश की. अगले दिन उसी महिला के घर के पीछे पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया. इसके बाद जब पुलिस ने जबरन उस कमरे को खुलवाया, तो पूरा मामला साफ हो गया.

Advertisement

कमरे में रखे एक बक्से पर खून के छींटे पाए गए. पुलिस ने जब दोबारा सुधा से पूछताछ की तब अपना गुनाह कबूल करते हुए उसने अपनी हैवानियत की पूरी दास्तां बयां कर दी. दो बेटियों की मां सुधा ने बताया कि बेटे के लिए तांत्रिक के कहने पर उसने अपनी भतीजी को मार डाला. तांत्रिक ने उसे कहा था कि अगर वो अष्टमी के दिन अपने परिवार के किसी बच्चे की बलि चढ़ाएगी तो उसे बेटा होगा. तांत्रिक ने ये आश्वसन भी दिया था कि वह अपनी तंत्र विद्या से लाश को गायब भी कर देगा. तांत्रिक की बात मान कर शाम को जैसे ही बच्ची उसके घर खेलने आई महिला ने उसकी हत्या कर दी और लाश को बक्से में बंद कर दिया. सास को जब इस बात का पता चला तो उसने लाश को घर के पीछे फेंक दिया.

Advertisement

आरोपी चाची और दादी पुलिस गिरफ्त में है और तांत्रिक लाल बाबा की सरगर्मी से तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement