Advertisement

12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 3 Pro

Black Shark 3, Black Shark 3 Pro गेमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए गए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिए गए हैं.

Black Shark 3 Pro Black Shark 3 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Black Shark ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इस कंपनी में Xiaomi का भी निवेश है, लेकिन ये कंपनी शाओमी से अलग है. बहरहला ये स्मार्टफोन्स Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro हैं.

Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Black Shark 3 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज्योलुशन फुल एचडी प्लस है. 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है. इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इंटर्नल मेमोरी 256GB की है.

Black Shark 3 Pro के हार्डवेयर लगभग एक जैसे ही हैं. हालांकि इसकी डिस्प्ले 7.1 इंच की है और ये AMOLED है.

Black Shark 3 Pro में नया पॉप अप ट्रिगर दिया गया है. पिछले ब्लैक शार्क में फिजितल बटन दिए गए थे जिसे अब पॉप अप ट्रिगर के साथ रिप्लेस किया गया है.

यहां भी आपको 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी. Black Shark 3 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसके 65W फास्टर चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

कीमत

फिलहाल ये स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए गए हैं. इसके तीन कलर वेरिएंट्स हैं – लाइटनिंग ब्लैक, आर्मर ग्रे और स्टार सिल्वर. Black Shark 3 Pro की बात करें तो ये इसे फैंटम ब्लैक और आर्मर ग्रे में लॉन्च किया गया है.

चीन में इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 6 मार्च से शुरू होगी. Black Shark 3 की शुरुआती कीमत CNY 3,499 है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB मेमोरी वेरिएंट के लिए है. Black Shark 3 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 है. भारत में इन्हें कब लॉन्च किया जाएगा ये साफ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement