Advertisement

ब्लैकबेरी एंड्रॉयड स्लाइडर वेनिस की फोटो और डिटेल लीक

खबरों के मुताबिक ब्लैकबेरी अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन वेनिस पर काम कर रही है. हाल ही में इस फोन की फोटो लीक हुई थी. अब इस फोन की कुछ और फोटो और डिटेल भी लीक हुई है.

Leaked Image Leaked Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

खबरों के मुताबिक ब्लैकबेरी अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन वेनिस पर काम कर रही है. हाल ही में इस फोन की फोटो लीक हुई थी. अब इस फोन की कुछ और फोटो और डिटेल भी लीक हुई है.

ब्लैकबेरी वेनिस की डिटेल और फोटो ताइवान की एक वेबसाइट Tinhte ने अपने वेबसाइट पर अपलोड  किया है. इस वेबसाइट में ब्लैकबेरी के एंड्रॉयड फोन को स्लाइडर Querty कीबोर्ड और एंड्रॉयड  के नए वर्जन के साथ दिखाया गया है.

Advertisement

कुछ और वेबसाइट ने इस फोन की जानकारी साझा की है जिसमें इस फोन में QHD (1440x2560) डिस्प्ले होने की बात कही गई है. ताइवान की वेबसाइट Tinhte के मताबिक इस फोन में 3GB रैम लगा होगा और साथ ही 3000mAh की बैट्री होगी.

लीक जानकारी के मुताबिक इस फोन में 64 बिट स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर लगा होगा जिसकी स्पीड 1.8GHz होगी और साथ ही 18 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा.

कुछ दिन पहले खबर यह भी आई थी कि ब्लैकबेरी पासपोर्ट सिल्वर एडिशन भी एंड्रॉयड बेस्ड फोन होगा. हालांकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, पर इंटरनेट पर ब्लैकबेरी के एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च होने की अफवाहों का बाजार गर्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement