Advertisement

ब्लैकबेरी लाएगी दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन, आपके बजट में होंगे ये फोन

क्या ब्लैकबेरी दो मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करके एंड्रॉयड के बाजार में कमाल कर पाएगा? तैयार हो जाएं, जल्द ही आ रहे हैं ब्लैकबेरी को दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन.

बाजार में आएंगे ब्लैकबेरी के दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में आएंगे ब्लैकबेरी के दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

ब्लैकबरी ने पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन 'Priv' लॉन्च किया, लेकिन यह कंपनी के लिए कुछ खास नहीं कर पाया. अब कंपनी दो नए बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने की तैयरी में है. यह रिपोर्ट हमने आपको पहले भी बताई थी कि कंपनी इसकी तैयारी कर रही है.

एक टेक्नॉलोजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन शेन ने इस कंफर्म किय है कि दो मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. इनमें से एक अगले महीने ही बाजार में आ सकता है.

Advertisement

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपना के सीईओ जॉन शेन ने नए स्मार्टफोन के बारे खुलासा करने से इनकार किय है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि दो एंड्रॉयड मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे.

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि मिड रेंज ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स में प्रिव जैसे ही 'QWERTY' कीबोर्ड होंगे. इसके बाद यह भी सुनने को मिला कि 'QWERTY' के बजाए इसमें टच स्क्रीन दिए जाएंगे. दिलचस्प यह है कि कंपनी ने 5,00,000 स्मार्टफोन बेचे हैं जो एक पिछले साल से 50 फीसदी कम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement