Advertisement

ब्लैकबेरी जल्द लॉन्च कर सकती है स्लाइडर एंड्रॉयड फोन

ब्लैकबेरी का बहुचर्चित एंड्रॉयड स्लाइडर स्मार्टफोन की एक वीडियो लीक हुई है. ब्लैकबेरी के इस फोन को लेकर दुनिया भर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा है.

Blackberry Android Blackberry Android
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

ब्लैकबेरी का बहुचर्चित एंड्रॉयड स्लाइडर स्मार्टफोन की एक वीडियो लीक हुई है.  ब्लैकबेरी के इस फोन को लेकर दुनिया भर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा है. कभी इसकी फोटो लीक हुई और कभी इसकी खासियत, लेकिन अब अब इस फोन का वीडियो लीक हुआ है जिसमे इस फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिखाया गया है.

ईवलीक्स के इवान ब्लैस ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ब्लैकबेरी के इस फोन में स्लाइडिंग कीबोर्ड दिखाया गया है साथ ही इस वीडियो में कैमरे के लेंस को भी खास तरीके से दिखाया गया है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक ब्लैकबेरी के इस फोन को ब्लैकबेरी वेनिस नाम दिया गया है. मशहूर टेक रिपोर्टर ईवान के मुताबिक यह फोन नवंबर तक अमेरिका के बाजार में उपलब्ध होगा. ईवान पहले भी ब्लैकबेरी के  कई फोन लॉन्च के पहले ही उसकी जानकारी लोगों में साझा करते आए हैं.

देखें इवान ब्लैस का ट्वीट जिसमें उन्होंने फोन की फोटो ट्वीट की है

 

इस फोन का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement