
एक वक्त था जब ब्लैकबेरी के मोबाइल फोन्स दुनिया के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक माना जाता था. धीरे धीरे एंड्रॉयड और iOS के मुकाबले कंपनी बाजार ठंढा पड़ता गया. आलम यह है कि अब 14 साल से स्मार्टफोन बना रही कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन बिजनेस को बंद करने का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कंपनी के सीईओ जॉन शेन ने कहा था कि अगर सितंबर तक हार्डवेयर बिजनेस फायदे में नहीं आया तो इसे बंद करने की तैयारी करेंगे.
सीईओ जॉन शेन एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है, ' कंपनी अपने सभी इंटरनल हार्डवेयर डेवलपमेंट को बंद कर देगी और अपने पार्टनर्स से डेवलपमेंट कराएगी.'
ब्लैकबेरी के मुताबिक अब वो अपने पार्टनर हार्डवेयर कंपनियों से अपने डिवाइस बनवाएगी. हालांकि कंपनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि अब स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा या नहीं.
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपना फुल टच स्क्रीन स्मार्टफोन DTEK50 लॉन्च किया था जिसे टीसीएल की सहयोगी कंपनी ऐल्काटेल ने बनया था.
ब्लैकबेरी फिलहाल बिजनेस कीबोर्ड बनाती है जिसे काफी बड़ी कंपनियों में सिक्योरिटी के लिए यूज किया जाता है. एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने हाई प्रोफाइल कस्टमर्स खो दिए हैं जिनमें अमेरिकी सीनेट और वहां के प्रेसिडेंट बराक ओबामा भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि ब्लैकबेरी का मुख्य बिजनेस सॉफ्टवेयर है, लेकिन हालिया दिनों में इसकी लोकप्रियता भी घटी है. पहले सिक्योर इंटरप्राइज ईमेल सॉल्यूशन के लिए बड़ी कंपनियां ब्लैकबेरी के फर्मवेयर यूज करती थीं.