Advertisement

राज बब्बर बोले सलमान की गिरफ्तारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका

कांग्रेस सांसद और फिल्म स्टार राज बब्बर ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने पर दुख व्यक्त किया है. सलमान खान के फैसले के बारे में पूछे जाने पर राजबब्बर ने कहा कि इस फैसले से उन्हें तकलीफ हुई है.

राज बब्बर राज बब्बर
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

कांग्रेस सांसद और फिल्म स्टार राजबब्बर ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने पर दुख व्यक्त किया है. सलमान खान के फैसले के बारे में पूछे जाने पर राजबब्बर ने कहा कि इस फैसले से उन्हें तकलीफ हुई है. लेकिन अदालत के फैसले का हम सम्मान करते हैं.

बता दें कि काला हिरण शिकार केस में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है. सलमान को मेडिकल जांच के बाद सेंट्रल जेल में ले जाया गया. इससे पहले भी सलमान दो बार जेल जा चुके हैं.

Advertisement

राज बब्बर ने कहा कि सलमान खान को वो सिर्फ अदालत के इस फैसले के चश्मे से नहीं देख सकते. क्योंकि वह एक बेहतरीन इंसान हैं, जो लोगों की बहुत मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि जो शख्स इतनी नेक तबीयत का हो उसके साथ आगे बेहतर जरूर होगा.

सलमान के साथ बॉडीगार्ड फिल्म में काम कर चुके राजबब्बर ने कहा कि अदालत के फैसले के बारे में तो टिप्पणी नहीं की जा सकती. लेकिन मुझे उम्मीद है कि आगे की अदालत में उन्हें राहत जरूर मिलेगी. सलमान एक ऐसे शख्स हैं जो पॉजिटिव एटीट्यूड रखते हैं. उनके साथ बातचीत करते हुए मैंने देखा कि वह हमेशा आगे की बात सोचते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री को होगी परेशानी

उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि सलमान की गिरफ्तारी से फिल्म इंडस्ट्री को परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि सलमान फिल्मों में बहुत बड़ा नाम हैं. फिर इंडस्ट्री का बहुत बड़ा स्टेक उनके ऊपर लगा हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement