Advertisement

नमाज के दौरान मस्जिद में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए और 55 अन्य घायल हो गए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर है. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नमाज के दौरान हुआ विस्फोट नमाज के दौरान हुआ विस्फोट
मुकेश कुमार/IANS
  • काबुल,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए और 55 अन्य घायल हो गए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोदात जिले में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे. उसी समय मस्जिद के अंदर लगाया गया बम लगभग 1.30 बजे फट गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए.

मस्जिद की छत ढहने से 5 मरे
वहीं, पाकिस्तान के कराची में एक निर्माणाधीन मस्जिद की छत ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बचावकर्मियों ने कहा है कि लांडी कोटल चौरंगी के पास स्थित इस दो मंजिली मस्जिद-ए-उस्मान में हुई दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement