Advertisement

ब्लू व्हेल जैसा खतरनाक गेम बॉलीवुड भी कई बार खेल चुका है

खतरनाक गेम ब्लू व्हेल के खूनी खेल ने पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है. लेकिन क्या सिर्फ ऑनलाइन गेम में दिए गए चैलेंज से ही लोग रोमांचि‍त हो रहे हैं? बॉलीवुड भी ऐसा रोमांच दिखा चुका है...

बाहुबली/ब्लू व्हेल गेम बाहुबली/ब्लू व्हेल गेम
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

ब्लू व्हेल जैसी खतरनाक गेम के खूनी खेल से पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है. 200 से ज्यादा युवाओं को मौत की नींद सुला चुका ये गेम ऑनलाइन यूजर्स को अपना टारगेट बना रहा है. इस ऑनलाइन चैलेंज गेम की दीवानगी के चलते ही लोग सुसाइड जैसे चैलेंज को भी करने से नहीं कतरा रहे.

लेकिन क्या सिर्फ ऑनलाइन गेम में दिए गए चैलेंज से ही लोग रोमांचि‍त हो रहे हैं? नहीं, क्योंकि ब्लू व्हेल जैसी गेम की तरह बॉलीवुड फिल्मों में ही कई ऐसे खतरनाक चैलेंज देखे और दिखाए जा रहे हैं. ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं जिनमें एक्टर्स खुद को चैलेंज देकर हैरतअंगेज स्टंट को अंजाम देते हुए दिखाए गए हैं.

Advertisement

बाहुबली का पर्वत पर चढ़ने का चैलेंज

ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली के एक सीन को ही ले लें जिसमें एक्टर प्रभास शि‍वा के किरदार में उस पर्वत पर चढ़ने का चैलेंज लेते हैं जिस पर आजतक कोई चढ़ने में सफल नहीं हुआ. और फिल्म में उनके इस चैलेंज को अंजाम देते हुए भी दिखाया गया है. लेकिन आपको बता दें कि हाल ही 27 साल के बिजनसमैन इंद्रपाल पाटिल ने बाहुबली के स्टंट को कॉपी करने के चक्कर में एक झरने से छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई.

फिल्म गुलाम में आमिर खान का ट्रेन स्टंट

आमिर खान की हिट फिल्म गुलाम में भी आमिर खान का ट्रेन से आगे निकलने वाला स्टंट काफी खतरनाक था. फिल्म में आमिर खुद को चैलेंज करते हैं कि वह ट्रेन से पहले पहुंचकर दिखाएंगे.

Advertisement

किक में सलमान ने दोहराया

आमिर खान जैसा ही सीन सलमान खान ने किक में भी दोहराया था. सलमान अपनी साइकिल छोड़कर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए दिखाए जाते हैं जब ट्रेन उनसे कुछ ही सेकंड की दूरी पर होती है.

तूफान फिल्म में अमिताभ का चैलेंज

'तूफान' फिल्म में जादूगर बने अमिताभ के पिता हाथ बांधकर खुद को एक बक्से में बंद करते हैं और उस बक्से को नदी में डाल देते हैं. अब इस चैलेंज को पूरे करने में फिल्म में उनके पिता तो असफल होते हैं लेकिन फिल्म में दिखाया जाता है कि आगे चलकर अमिताभ इस चैलेंज को पूरा करते नजर आते हैं.

गैंग्स ऑफ वासेपुर

क्राइम जॉनर पर बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी बदले के लिए दुश्मन को चैलेंज करना और बेदर्दी से उन्हें मारने के सीन्स खूब शुमार थे.

'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के ट्रेलर में कॉन्ट्रैक्ट किलर का चैलेंज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में वह कॉन्ट्रैक्ट किलर के किरदार में दूसरे कॉन्ट्रैक्ट किलर को सबसे सबसे ज्यादा आदमियों को मारने का चैलेंज देता है. फिल्म के ट्रेलर का यही सीन सबसे अहम बताया जा रहा है.

रंग दे बसंती

रंग दे बसंती फिल्म में भी एक ऐसा चैलेंज देने वाला सीन दिखाया गया था जब सभी कलाकार ऊंचाई से पानी में गिरते हैं.

Advertisement

टेबल नंबर 21

फिल्मों में मौत के ऐसे खेल कई बार दिखाए जा चुके हैं जिसमें इंसान को इस हद तक मजबूर कर दिया जाता है कि वो मौत को खुद ही गले लगा ले. साल 2013 में परेश रावल की ऐसी ही एक फिल्म आई थी टेबल नंबर 21 जिसमें परेश रावल फिल्म के लीड कपल के साथ एक ऐसा गेम खेलते हैं जिसका अंत उनकी मौत से होना होता है.

वहीं दूसरी तरफ टीवी पर भी ऐसी ही थीम के कई गेम आ चुके हैं जिनमें खुद को खतरनाक चैलेंज दिए जाते हैं जैसे फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी, एम टीवी रोडीज. भले ही ये शोज कड़ी सुरक्षा के बीच शूट किए जाते हों लेकिन अगर इनकी नकल एक आम आदमी कर ले तो वह सीधे-सीधे मौत को गले लगाने वाली बात है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement