Advertisement

बीएमसी की सौगात, अब मुंबई में मोबाइल से खोजें टॉयलेट!

टॉयलेट लोकेटर ऐप में जब आप अपना लोकेशन डालेंगे तब आपको अपने आसपास कई टॉयलेट्स के आईकन दिखाई देंगे. आपको बता दें कि जीपीएस की सहायता से इस ऐप्लकेशन में मुंबई के 800 से अधिक पे एंड यूज टॉयलेट को जोड़ा गया है.

सार्वजनिक शौचालय सार्वजनिक शौचालय
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

मुंबई मे बीएमसी चुनाव जल्द ही होने वाले हैं और ऐसे में बीएमसी मुंबईकरों को कई लुभावनी सेवाएं देकर चुनाव अपनी झोली में डालना चाहती है. इसी के चलते बीएमसी ने 'मुंबई टॉयलेट लोकेटर' नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. बीएमसी की ओर से लॉन्च किए गए इस मोबाइल ऐप के जरिए आप आसानी ने मुंबई में टॉयलेट की तलाश सकते हैं.

Advertisement

यह ऐप केवल एंड्रॉयड फोन में ही काम करता है और प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है. इसे मुंबई बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता ने लॉन्च किया. इस टॉयलेट लोकेटर ऐप में जब आप अपना लोकेशन डालेंगे तब आपको अपने आसपास कई टॉयलेट्स के आईकन दिखाई देंगे. आपको बता दें कि जीपीएस की सहायता से इस ऐप्लकेशन में मुंबई के 800 से अधिक पे एंड यूज टॉयलेट को जोड़ा गया है जिसकी मदद से मुंबईकर आसानी से इस्तेमाल के लिए टायलेट ढूंढ सकते हैं.

सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए शौचालय मुहैया कराने के लिए लगातार कैंपेन चलाई जाती रही हैं. इसके पहले भी राइट टू पी को लेकर कई एक्टिविस्ट ने आवाज उठाई थी और ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था. मोबाइल टॉयलेट लोकेटर से मुंबईकरों को फायदा तो होगा लेकिन पे एंड यूज टॉयलेट्स की सफाई पर अब भी कई सवाल खड़े होते हैं और अब देखना ये है कि बीएमसी इससे निजात कैसे पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement