Advertisement

एक्ट्रेस रेखा का बंगला हुआ सील, सिक्योरिटी गार्ड निकला कोरोना पॉजिटिव

रेखा मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड एरिया में स्थित अपने 'सी स्प्रिंग्स' नाम के बंगले में रहती हैं. उनके इस बंगले पर दो सुराक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

रेखा रेखा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के बांद्रा स्थित बंगले के कुछ हिस्से को सील करने का फैसला किया गया है. मंगलवार को रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. खबर है कि रेखा के बंगले को पूरी तरह सील नहीं किया जा रहा है लेकिन BMC यानी बह्नमुंबई नगर पालिका बंगले के कंपाउंड के कुछ हिस्से को सील जरूर कर रही है, जहां स्टाफ रहता है.

Advertisement

इसके लिए BMC ने बंगले के बाहर सील होने का साइन भी लगा दिया है. रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना वायरस के इलाज के लिए कोरोना सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं अन्य स्टाफ का टेस्ट रिजल्ट आना बाकी है.

अन्य स्टार्स के स्टाफ को भी हो चुका है कोरोना

बता दें कि रेखा मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड एरिया में स्थित अपने 'सी स्प्रिंग्स' नाम के बंगले में रहती हैं. उनके इस बंगले पर दो सुराक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसका बांद्रा के कोरोना सेंटर में ट्रीटमेंट चल रहा है. बीएमसी के अधिकारियों ने रेखा के बंगले के बाहर नोटिस लगाया है, जिस पर इसे कंटेनमेंट जोन बताया है. बताया जा रहा है कि रेखा के बंगले का सैनिटाइजेशन हो गया है.

Advertisement

ऐश्वर्या राय-जया बच्चन का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव

अभिषेक बच्चन के लिए बॉलीवुड ने की दुआ, ट्वीट पर लगी कमेंट्स की झड़ी

रेखा पहली सेलेब नहीं हैं जिनके घर के स्टाफ को कोरोना हुआ है. उनसे पहले जाह्नवी कपूर, आमिर खान करण जौहर समेत अन्य सेलेब्स के स्टाफ को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था. इसके अलावा अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी शनिवार रात अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement