Advertisement

Board Exams: ऐसे हल करेंगे इंग्ल‍िश का पेपर तो आएंगे अच्छे नंबर

अगर आप इंग्ल‍िश सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले जरूरी है प्लानिंग करना. क्योंकि अंग्रेजी का पेपर में अगर आप रणनीति बनाकर नहीं चले तो समय निकल जाएगा और आपका सवाल छूट जाएगा. इसलिए यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं, जो इंग्ल‍िश में अच्छे मार्क्स लोने में आपकी मदद कर सकते हैं...

इंग्ल‍िश की तैयारी करें प्लानिंग के साथ इंग्ल‍िश की तैयारी करें प्लानिंग के साथ

12वीं के लिए 9 मार्च से CBSE बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है. परीक्षा की शुरुआत इंग्ल‍िश से होने वाली है. अगर आप इंग्ल‍िश सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले जरूरी है प्लानिंग करना. क्योंकि अंग्रेजी का पेपर में अगर आप रणनीति बनाकर नहीं चले तो समय निकल जाएगा और आपका सवाल छूट जाएगा. इसलिए यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं, जो इंग्ल‍िश में अच्छे मार्क्स लोने में आपकी मदद कर सकते हैं...

ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 8 आदतें

अनसीन पैसेज :
अनसीन पैसेज बनाने से पहले उसके सवालों को पहले पढ़ें और फिर पैसेज पढ़ें. सवालों के जवाब जैसे-जैसे मिलते जाएं, उन्हें अंडरलाइन कर दें और फिर लिख लें. इस तरह आपका समय भी बचेगा.

राइटिंग सेक्शन के लिए :
इस सेक्शन के लिए लेटर, एसे आदि लिखने से पहले उसके महत्वपूर्ण बिंदुओं को लिख लें. ताकि कोई प्वॉइंट छूटे नहीं और आपका समय भी बरबाद न हो. इस सेक्शन से करीब 10 मार्क्स मिलते हैं. पर इसका मतलब यह नहीं कि आप लंबे answer लिखें.  

जेईई मेन एग्‍जाम में सफलता के पांच टिप्‍स

ग्रामर :
ग्रामर में बहुत अच्छे मार्क्स आते हैं. लेकिन इसमें आपको अच्छे मार्क्स सिर्फ तभी मिलेंगे जब आपकी प्रैक्ट‍िस होगी. जितने ज्यादा सैम्पल पेपर सॉल्व करेंगे, मार्क्स उतने ही बेहतर आएंगे.

बैंकिंग परीक्षा पास करने के पांच टिप्स

लिटरेचर :
इस सेक्शन में अच्छे मार्क्स लाने के लिए लिटरेचर की किताब ध्यान से पढ़ें. खासतौर से कविताओं पर ज्यादा नजर रखें. अगर कोई कविता या कोई कहानी समझने में दिक्कत आ रही है तो अपने सीनियर्स की मदद लें;

साफ-सुथरी हो कॉपी :
सबसे आख‍िरी पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आपकी आंसर शीट बिल्कुल साफ-सुथरी होनी चाहिए. छोटे उत्तर लिखें पर साफ-साफ और सुंदर लिखें.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement