Advertisement

गोदावरी नदी में 32 लोगों से भरी नाव पलटी, दो की मौत, कई लापता

गौतमी नदी में आज दोपहर तकरीबन 32 लोगों से भरी एक नाव डूब गई. गोताखोरों की मदद से 26 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. नाव में ज्यादातर छात्र सवार थे. शुरुआती खबरों के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

गोदवरी नदी में 32 लोगों से भरी नाव पलट गई. गोदवरी नदी में 32 लोगों से भरी नाव पलट गई.
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गौतमी नदी में आज दोपहर तकरीबन 32 लोगों से भरी एक नाव डूब गई. गोताखोरों की मदद से 26 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. नाव में ज्यादातर छात्र सवार थे. शुरुआती खबरों के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि नाव एक निर्माणाधीन पुल के खंभे से टकरा कर डूब गयी. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बाकी लोगों की तलाश कर रही हैं. अधिकारियों के अनुसार गौतमी नदी में बचाव एवं राहत अभियान जारी है. गौतमी नदी गोदावरी नदी की सहायक नदी है.

बताया जाता है कि कम से कम 10 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाया. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जिला अधिकारियों को बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. मौके पर बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. रात होने के चलते बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. 

इससे पहले 15 मई को भी गोदावरी नदी में बड़ा हादसा हो गया था. उस हादसे में 40 लोगों से भरी नाव पलट गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement