Advertisement

बिहार के जमुई में नाव डूबी, 12 लोगों के मरने की आशंका

बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गरही डैम में एक नौका के पलट जाने से 12 लोगों की मौत की आशंका है. हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक तीन लोगों के शव निकाल लिए गए हैं.

जमुई, बिहार जमुई, बिहार
aajtak.in
  • जमुई (बिहार),
  • 01 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गरही डैम में एक नौका के पलट जाने से 12 लोगों की मौत की आशंका है. हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक तीन लोगों के शव निकाल लिए गए हैं.

पुलिस के अनुसार नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत कसियाटांड़ गांव के करीब 15 लोग एक नाव पर सवार होकर बाराटांड़ स्थित कर्बला में इबादत करने जा रहे थे. इसी दौरान गरही डैम के बीच में नौका पलट गई.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना में अब तक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि पांच से छह लोग लापता बताए जा रहे हैं. मृतकों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है. कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए. लापता लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है.

घटनास्थल पर जिले के जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement