Advertisement

बिहार: गंगा में डूबी 14 लोगों से भरी नाव, 5 लापता

नाव डूबने के बाद 9 लोग तो तौरकर सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन 5 लोगों अब तक लापता है. हालांकि गायब लोगों की संख्या के बारे में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

बिहार के खगड़िया में नाव डूबने की घटना सामने आई है जिसमें 5 लोग लापता हैं. ये घटना परबत्ता थाना के तेमथा करारी गंगा घाट पर हुई है जहां 14 लोगों से भरी नाव डूब गई. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग नाव में सवार होकर दियारा इलाके से घास लेने जा रहे थे कि अचानक नाव डूबने से हादसा हो गया.

Advertisement

नाव डूबने के बाद 9 लोग तो तौरकर सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन 5 लोगों अब तक लापता है. हालांकि गायब लोगों की संख्या के बारे में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. महाजाल और नाव के जरिए लापता लोगों की खोजबीन जारी है.

बिहार से अक्सर नाव डूबने के खबरें आती रहती हैं. कुछ समय पहले ही बिहार में गंगा और बागमती नदी में दो नौकाएं डूबने से 10 लोग लापता हो गए थे. बागमती नदी में डूबी नाव में 20 लोग सवार थे. वहीं गंगा नदी में बड़ा हादसा हुआ था जहां डूबने से 6 युवाओं की मौत हो गई थी. सभी की उम्र 18 वर्ष के आसपास थी और सेना में भर्ती के लिए रोजाना दौड़ का अभ्यास कर रहे थे. वे दौड़ने के बाद गंगा में नहाने गए थे, तभी डूब गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement