Advertisement

boAt Nirvanaa Tres रिव्यू: बजट में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी

बोट लाइफस्टाइल ने भारत में पिछले महीने की शुरुआत में अपने इन-इयर हेडफोन NIRVANAA TRES को लॉन्च किया था. हमने इस ईयरफोन को अपना समय दिया और इसकी टेस्टिंग की. अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. इसे ग्राहक अमेजन इंडिया की साइट से 2,982 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत 3,990 रुपये रखी है.

boAt Nirvanaa Tres boAt Nirvanaa Tres
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बोट लाइफस्टाइल ने भारत में पिछले महीने की शुरुआत में अपने इन-इयर हेडफोन NIRVANAA TRES को लॉन्च किया था. हमने इस ईयरफोन को अपना समय दिया और इसकी टेस्टिंग की. अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. इसे ग्राहक अमेजन इंडिया की साइट से 2,982 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत 3,990 रुपये रखी है.

Advertisement

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी:

रेड और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन वाले इस ईयरफोन का लुक काफी आकर्षक है. यानी दोनों तरफ के ईयरप्लग को काफी अलग तरह का डिजाइन दिया गया है. इस ईयरफोन के वायर में रबर की कोटिंग की गई है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसका वायर काफी लंबा है और तब भी उलझता नहीं है. यानी अगर आप इसे रोजाना उपयोग करते हुए पॉकेट में डाल लें तब भी इसे निकालर सुलझाने में वक्त नहीं गंवाना पड़ता.

इसके अलावा इसे काफी मजबूत भी बनाया गया है जिससे वायर के ईयरप्लग से अलग हो जाने का खतरा भी बहुत हद तक कम है. इसमें कॉल्स मैनेज करने, गाने को प्ले पॉज करने और साउंड को कम ज्यादा करने के लिए रिमोट बटन दिए गए हैं. इसी रिमोट में कॉल में बात करने के लिए माइक भी मौजूद है. हालांकि एक परेशानी कुछ यूजरों को ये हो सकती है कि ये ईयरफोन कभी-कभी कान में ठहरता नहीं है और बाहर निकल जाता है. यानी इसे कानों में बनाए रखने के लिए थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ सकती है.  

Advertisement

परफॉर्मेंस:

boAt Nirvana Tres में दो 6mm के डायनेमिक ड्राइवर्स और एक बैलेंस आर्मेचर ड्राइवर दिए गए हैं. दोनों ही ईयरप्लग की फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz – 20KHz है. ट्रिपल ड्राइवर की मौजूदगी ही इस ईयरफोन को खास बनाती है. इसमें हाई-मिड-लो तीनों ही लेवल्स पर आपको काफी क्रिस्प और क्लियर साउंड क्वालिटी मिलती है. हमने टेस्टिंग के लिए रेगेटन, इलेक्ट्रो, डब, हाउस, मेटल, जैज, डबस्टेप, फुल बेस, एकुस्टिक और ट्रांस जैसे कई जॉनर के म्यूजिक को सुना. टेस्टिंग के बाद हम इसकी क्वालिटी के काफी इंप्रेस हुए साथ ही इसकी लाउडनेस भी काफी अच्छी है. 

बोट के दावे के मुताबिक 6mm डायनेमिक HD ड्राइवर लो फ्रिक्वेंसी के लिए वूफर का काम करते हैं वहीं बैलेंस आर्मेचर ड्राइवर हाई फ्रिक्वेंसी के लिए ट्वीटर का काम करते हैं. ये तीनों ड्राइवर्स मिल कर आपको गजब सराउंड का अनुभव देते हैं. इस ईयरफोन में पर्याप्त बेस होने के दूसरे फ्रिक्वेंसी को भी जगह मिलती है. ड्राइवर्स की ये खूबियां बजट में आने वाले ईयरफोन्स में कम ही देखने को मिलती है. ऐसे में यहां पर ये निश्चित तौर पर विजेता है.

ऑडियो क्वालिटी के अलावा साउंड ईयरफोन से बाहर नहीं भी नहीं आती. लेकिन माइक को लेकर हमें थोड़ी शिकायत जरूर है. चूंकि इसकी कीमत 3 हजार रुपये के करीब है तो हमें इससे बेहतर अनुभव की उम्मीद थी. इसमें कॉल में बात करते वक्त माइक को पूरी तरह चेहरे के करीब रखने की जरुरत महसूस होती है. परेशानी तब और बढ़ जाती है जब आप सड़क में ट्रैफिक के बीच हों. लेकिन सामने वाले की बात आप साफ तौर पर सुन सकते हैं.  

Advertisement

फैसला:

बेहतरीन डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी होने के साथ-साथ क्रिस्प और क्लियर ऑडियो रिस्पॉन्स इसकी खासियत है. माइक के अनुभव को लेकर थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है, लेकिन बजट में मिलने वाले इस ईयरफोन पर म्यूजिक लवर्स पैसा लगा सकते हैं.

रेटिंग- 4/5  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement