Advertisement

बॉबी देओल का करियर संवारेंगे सलमान, फिल्म 'भारत' में देंगे मौका!

चर्चा है कि सलमान खान बॉबी देओल के करियर को फिर से संवारने का जिम्मा ले रहे हैं. वह रेस-3 में बॉबी के काम से इस कदर इंप्रेस हैं कि उन्हें फिल्म भारत में लेना चाहते हैं.

बॉबी देओल और सलमान खान बॉबी देओल और सलमान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

लंबे अर्से से एक अच्छी फिल्म की तलाश में बेताब बॉबी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. नाकाम करियर की वजह से डिप्रेशन का शिकार हुए बॉबी फिल्म रेस-3 से कमबैक कर रहे हैं. उनके इस प्रोजेक्ट पर काम खत्म भी नहीं हुआ कि उन्हें दूसरी फिल्म मिलने की खबर आ रही है. चर्चा है कि सलमान खान बॉबी को अपनी आगामी फिल्म भारत में लेना चाहते हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान बॉबी देओल के करियर को फिर से संवारने का जिम्मा ले रहे हैं. वह रेस-3 में बॉबी के काम से इस कदर इंप्रेस हैं कि उन्हें अपनी अगली फिल्म भारत में लेना चाहते हैं.

बैंकॉक में शुरू हुई सलमान और बॉबी देओल की रेस, शेयर की फोटो

सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि सलमान को बॉबी का काम रेस-3 में बहुत पंसद आया. उन्होंने बॉबी से पूछा कि क्या वह उनकी फिल्म भारत में एक अहम भूमिका निभाने के लिए फ्री हैं. जिसपर बॉबी ने कहा कि वो सलमान के लिए कुछ भी करेंगे. मेकर्स अब बॉबी देओल के साथ डेट्स पर चर्चा कर रहे हैं. बता दें, दबंग खान की फिल्म भारत 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

रेस-3 के लिए बॉबी ने अपने लुक और फिटनेस पर काफी मेहनत की है. फिल्म के लिए वह जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं. कुछ दिनों पहले उनका एक फोटोशूट सामने आया था. जिसमें वे मस्कुलर लुक में दिखे थे. 51 साल की उम्र में भी वह काफी यंग लग रहे हैं. रेस-3 में सलमान और बॉबी के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम होंगे. जैकलीन रेस 2 में भी नजर आ चुकी हैं. यह फिल्‍म इस साल ईद पर रिलीज होगी.

Advertisement

रेस-3 में जैकलीन का पोल डांस, बॉबी देओल का रोल भी है दमदार

यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. सितारों से सजी इस फिल्म में वैसे तो सबसे बड़े स्टार सलमान खान ही हैं. जिन्हें देखने के लिए दर्शक उत्साहित होते हैं. लेकिन इस बार कुछ नया होने वाला है. फैंस सलमान खान से ज्यादा बॉबी देओल को देखने के लिए उत्साहित होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement