Advertisement

क्या रेस 3 में सलमान के कारण फीके पड़ गए बॉबी? इस तरह दिया जवाब

बॉबी देओल ने लंबे समय बाद फिल्म रेस 3 से बॉलीवुड में वापसी की थी, लेकिन फिल्म के सफल होने के बावजूद उन्हें इसका ज्यादा फायदा नहीं मिला. बॉबी ने बताया कि इसका कारण सलमान का स्टारडम है या नहीं?

बॉबी देओल बॉबी देओल
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

बॉबी देओल ने लंबे समय बाद फिल्म रेस 3 से बॉलीवुड में वापसी की थी, लेकिन फिल्म के सफल होने के बावजूद उन्हें इसका ज्यादा फायदा नहीं मिला. बॉबी ने बताया कि इसका कारण सलमान का स्टारडम है या नहीं?

बॉबी ने कहा कि उन्हें अपनी कमबैक फिल्म 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान के स्टारडम में दब जाने का कभी डर नहीं लगा. 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर केवल भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 29.17 करोड़ था.

Advertisement

IIFA अवॉर्ड्स में छाए बॉबी देओल, यूलिया संग किया शानदार डांस

इस सवाल पर कि क्या उन्हें महसूस हुआ कि वह सलमान के स्टारडम में दब जाएंगे? इस पर बॉबी ने आईएएनएस को बताया, "मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई डर था क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था. चार वर्षों के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनने से मुझे केवल चीजें हासिल हुईं. मुझे केवल इस फिल्म से ही फायदा हुआ. मुझे कभी भी पीछे हो जाने का डर नहीं लगा था."

यमला पगला दीवाना का टीजर: 'देओल फैमिली' के साथ फिर खड़े हुए सलमान 'भाई'

उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि सलमान ने उन पर विश्वास किया और फिल्म में शानदार किरदार का अवसर दिया. बॉबी की अगली फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' दिग्गज अभिनेता व पिता धर्मेद्र व भाई सनी देओल के साथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement