Advertisement

राजस्थान: गहलोत सरकार के स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स का विरोध कर रही BJP

कांग्रेस की गहलोत सरकार का मानना है कि टोल टैक्स से प्रदेश की सरकार को राजस्व मिलेगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार मालिकों को टोल टैक्स अदा करने में सक्षम होना बताकर स्टेट हाइवेज पर निजी वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के प्रदेश सरकार के निर्णय को सही ठहराया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

  • स्टेट हाइवेज पर फिर से टोल टैक्स का निर्णय जनविरोधी-BJP
  • कार मालिक टोल टैक्स अदा करने में सक्षम- अशोक गहलोत

राजस्थान में नवंबर महीने में होने वाले निकाय चुनावों से पहले प्रदेश में गहलोत सरकार स्टेट हाइवेज पर दोबारा टोल टैक्स लगाने के निर्णय लिया है. गहलोत सरकार के इस निर्णय का भाजपा विरोध कर रही है. जिसको लेकर भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ स्टेट हाइवेज पर टोल टैक्स के मुद्दे को भुनाने की कोशिश में जुट गई है.

Advertisement

अशोक गहलोत को घेरने में जुटी भाजपा

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार का स्टेट हाइवेज पर फिर से टोल टैक्स लगाने के निर्णय को लेकर भाजपा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरने की कोशिश में जुटी है. भाजपा ने स्टेट हाइवेज पर निजी वाहनों पर टोल टैक्स के निर्णय के विरोध में गहलोत सरकार के खिलाफ शनिवार को धरना प्रदर्शन किया.

भाजपा का कहना है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में स्टेट हाइवेज को निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स से मुक्त कर दिया गया था पर गहलोत सरकार ने निजी वाहनों को लेकर स्टेट हाइवेज पर फिर से टोल टैक्स लगाने का निर्णय लेकर जनविरोधी काम किया है.

अशोक लाहोटी ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल

वहीं भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा, 'जिस प्रकार से टोल टैक्स इनमें लगाया है, 1 रुपए प्रति किलोमीटर राजस्थान की जनता पर इन्होंने भार डाला है. गहलोत सरकार से पूछना चाहता हूं कि आपने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया या नहीं दिया. आप उसकी भरपाई कर नहीं पाए और आप नया टैक्स लगाने जा रहे हैं. लोकसभा में 80 लाख वोट भाजपा को ज्यादा मिले हैं और इन निकायों और पंचायतों के चुनाव राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस मुक्त राजस्थान की नीव राजस्थान में डलेगी.'

Advertisement

दूसरी तरफ कांग्रेस की गहलोत सरकार का मानना है कि टोल टैक्स से प्रदेश की सरकार को राजस्व मिलेगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार मालिकों को टोल टैक्स अदा करने में सक्षम होना बताकर स्टेट हाइवेज पर निजी वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के प्रदेश सरकार के निर्णय को सही ठहराया है.

भाजपा प्रदेश में होने वाले 16 नवंबर को निकाय चुनावों से पहले अशोक गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. भाजपा ने यह कहकर भी गहलोत सरकार पर चुटकी ली है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पास है और इसी वजह से जनता में पायलट की छवि को खराब करने के लिए गहलोत सरकार ने यह फैसला उठाया है.

कांग्रेस की अंतरकलह का परिणाम

भाजपा नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि कांग्रेस की अंतरकलह का यह परिणाम है कि उन्होंने टोल वसूली का निर्णय लिया है. राजस्थान में पिछले महीने हुए 2 विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के लिए विपरीत परिणाम रहा जबकि कांग्रेस सरकार के लिए परिणाम मिले-जुले रहे.'

2 विधानसभा क्षेत्रों में से एक में कांग्रेस ने जीत हासिल की जबकि दूसरे में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीत हासिल की थी. विधानसभा उपचुनावों के बाद भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की आपसी अनबन भी सामने आ गई थी. जब हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ऊपर भितरघात करने का आरोप लगाते हुए अमित शाह, जेपी नड्डा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी.

Advertisement

हालांकि प्रदेश में भाजपा स्टेट हाइवेज पर निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स हटाने की मांग उठाती तो दिखी पर राष्ट्रीय हाइवेज पर निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स हटाने की मांग को पुरजोर तरीके से रखती नहीं दिखी. इससे पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी पहले ही राष्ट्रीय हाइवेज से टोल टैक्स हटाने की बात पर नकारात्मक रवैया दिखा चुके हैं.

भाजपा नेता कालीचरण सराफ ने साधा निशाना

भाजपा नेता कालीचरण सराफ ने कहा, 'टोल हमने कभी भी माफ नहीं किया. केवल जो निजी वाहन सड़कों पर चलते हैं, ट्रकों पर आप टोल लगाइए और अन्य वाहनों पर लगाइए. जो ढाई लाख लोग रोजमर्रा के काम के लिए इधर से उधर मूवमेंट करते हैं, राजस्थान में और हर 40-50 किलोमीटर जो उनसे टोल वसूला जाता है, उसके खिलाफ और उसके लिए यह निर्णय किया गया था.'

आगे उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कि उनसे टोल वसूल नहीं किया जाएगा. इसका मतलब यह नहीं है कि हमने पूरा टोल माफ कर दिया. जो माल ढोने की गाड़ियां हैं, जो ट्रक है उन पर यदि टोल लगता है, तो कोई दिक्कत नहीं है. नेशनल हाइवे पर यदि निजी वाहनों पर टोल लगता है तो निश्चित रूप से उन को राहत देने के लिए और यह मांग की जाएगी कि उनका टोल माफ किया जाए.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement