Advertisement

लार बताएगा कितना मजबूत है आपका इम्यून सिस्टम

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी विध‍ि ढूंढ़ निकाली है, जिसके जरिये सिर्फ लार की जांच कर व्यक्त‍ि के प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाया जा सकेगा. जानें कैसे

Study Study
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

कम खर्च वाले एक लार परीक्षण से आपकी प्रतिरोधक क्षमता का पता आसानी से लगाया जा सकेगा. इससे जीवाणु संक्रमण से रक्षा करने और टीकाकरण के आकलन में आसानी होगी. एक नए शोध में यह बात सामने आई है. शोधकर्ताओं ने कहा कि लार परीक्षण विशेष कर बच्चों और वृद्धों में नमूना संग्रह करने का आर्कषक तरीका हो सकता है.

ब्रिटेन के बर्मिघम यूनिवर्सिटी की प्रमुख लेखक जेनिफर हेनी ने कहा कि लार के नमूने बिना तकलीफ दिए लिए जा सकते हैं. इसके लिए किसी खास प्रशिक्षण या उपकरण की जरूरत नहीं है. इसमें लागत भी कम है. शोध से पता चलता है कि लार की आईजीजी पीएन एंटीबॉडी शिशुओं के सीरम के एंटीबॉडी स्तर से परस्पर संबंध हैं. आमतौर पर जीवाणु संक्रमण के खिलाफ बचाव के लिए रक्त सीरम में एंटीबॉडी स्तर की माप की जाती है.

Advertisement

29 की उम्र है शादी के लिए परफेक्ट एज, जानें क्यों...

लेकिन खून के नमूने लेने में बहुत सारी सावधानियों का ख्याल रखना होता है और खास तौर से विकसित देशों में यह हर बार संभव भी नहीं होता. बच्चों के मामलों में काफी दिक्कतें भी होती हैं.

हेनी ने कहा कि यह सुझाव कि लार में एंटीबॉडी का स्तर सीरम के स्तर का संकेत है, इससे दुनिया के कई हिस्सों में प्रतिरोधक क्षमता और टीकाकरण के महत्वपूर्ण कारकों को चिन्ह‍ित करने में मदद मिलेगी.

घुटनों का दर्द हो जाएगा छूमंतर, आजमाएं ये उपाय

पिछले अनुसंधान से पता चलता है कि लार में एंटीबॉडी का कम स्तर ज्यादा मृत्युदर के जोखिम से जुड़ा है. इससे लार के आईजीए स्राव का इस्तेमाल पेशेवर किसी के स्वास्थ्य के संकेतक के रूप में कर सकेंगे.

Advertisement

शोध के लिए 72 स्वस्थ व्यक्तियों के रक्त और लार के नमूने लिए गए. इन नमूनों की जांच आईजीजी, आईजीएम और आईजीए एंटीबॉडी के मात्रा के आधार पर की गई. इनका इस्तेमाल 12 न्यूमोकोकल एंटीजन के खिलाफ किया गया.

स्ट्रीट फूड है पसंद! हो सकती है ये जानलेवा बीमारी

शोध के परिणाम से पता चलता है कि सीरम में उच्च एंटीबॉडी का जुड़ाव लार में उच्च एंटबॉडी की मात्रा से है. इसका सबसे मजबूत जुड़ाव आईजीए एंटीबॉडी से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement