Advertisement

आवाज की गति से 5 गुना ज्यादा तेज चलेगा ये स्पाई प्लेन

Boeing ने दिग्गज स्पाई प्लेन Blackbird SR-71 का अगला मॉडल पेश किया है जो आवाज की गति से 5 गुना ज्यादा तेज चलेगा. दरअसल बोइंग ने एक ऐसे नए एयरक्राफ्ट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो आवाज की गति को भी मात दे देगा.

सन ऑफ ब्लैकबर्ड सन ऑफ ब्लैकबर्ड
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

Boeing ने दिग्गज स्पाई प्लेन Blackbird SR-71 का अगला मॉडल पेश किया है जो आवाज की गति से 5 गुना ज्यादा तेज चलेगा. दरअसल बोइंग ने एक ऐसे नए एयरक्राफ्ट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो आवाज की गति को भी मात दे देगा.

इस प्लेन का नाम 'सन ऑफ ब्लैकबर्ड' रखा गया है, जो इस वेलॉसिटी से ट्रैवल करेगा कि दुश्मनों के पास प्रतिक्रिया देने के लिए भी वक्त नहीं बचेगा. इसे इस तरह से बनाया गया कि ये Mach 5 Mach 1 की गति से भी तेज चल सके. आवाज की गति करीब 767 mph की होती है. तो Mach 5 की गति को इसे मात देने के लिए 3,836 mph से भी ज्यादा तेज चलना होगा.

Advertisement

इस कॉन्सेप्ट को ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स साइटेक फोरम में पेश किया गया. ये डिजाइन SR-72 से मिलता जुलता है, जिस पर Lockheed Martin काम कर रहा है. यानी यहां बाजार में सबसे पहले उतरने की दौड़ रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement