Advertisement

अपने आइडिया के साथ केंद्रीय गृह सचिव से मिले 'खिलाड़ी कुमार'

अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस से पहले फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वह शहीद परिवारों के लिए एक ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एप लेकर आना चाहते हैं जिसके द्वारा आम जनता भी शहीद परिवारों की मदद कर सके.

गृह सचिव से मिले अक्षय कुमार गृह सचिव से मिले अक्षय कुमार
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

गणतंत्र दिवस से पहले शहीदों के परिवार के लिए मदद करने के लिए वेबसाइट का आइडिया लेकर आने वाले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहसचिव से मुलाकात की. इस बैठक में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के डीएसजी के शामिल होने की भी संभावना थी.

अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस से पहले फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वह शहीद परिवारों के लिए एक ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एप लेकर आना चाहते हैं जिसके द्वारा आम जनता भी शहीद परिवारों की मदद कर सके.

Advertisement

 

शहीद जवान की फैमिली को 15 लाख
वीडियो में अक्षय ने कहा था कि आप, मैं और हर वह इंसान, एकदम डायरेक्ट, बिना किसी अफसर-अथॉरिटी के बीच में आए सीधे फंड ट्रांसफर कर सकता है. ये 100 रुपए से कुछ भी हो सकता है, एक लाख रुपए भी हो सकता है. इसका डिटेल वेबसाइट पर आ जाएगा. 15 लाख होने के बाद उस अकाउंट को हटा दिया जाएगा. यानी एक शहीद जवान की फैमिली को 15 लाख रुपए की मदद.

ये भी पढ़ें- रिपब्लिक डे पर अक्षय कुमार का आइडिया, शहीदों की फैमिली को मिलेंगे 15-15 लाख

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement