Advertisement

वोडाफोन के नेटवर्क ने किया बिग बी को परेशान

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को फिल्मों के अलावा सोशल मिडिया पर भी जमकर एक्टिव देखा जा सकता है. हाल में उन्होंने अपने मोबाइल नेटवर्क से परेशान होकर कंपनी को जमकर फटकार लगाई.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो टैक्नो सैवी है और सोशल मीडिया पर भी जमकर एक्टिव रहते है. हाल में बिग बी को उनके मोबाइल नेटवर्क ने काफी परेशान कर दिया.

अमिताभ बच्चन के पास है Galaxy Note 7, सैमंसग से पूछा 100% चार्ज कब होगा

दरअसल बिग बी वोडाफोन का नेटवर्क सूज करते हैं और अचानक से उनके फोन नेटवर्क में काफी परेशानी हो गई, जिससे परेशान होकर बिग बी ने वोडाफोन को ट्वीट कर दिया.

Advertisement

हुआ यूं था कि बिग बी के मैसेजस उनके फोन से सेंड नहीं हो रहे थे और जितने भी मैसेज उन्होंने किये थे वो सब उन्हें वापस आ रहे थे. लेकिन वोडाफोन को ट्वीट करने के बाद तुरंत मोबाइल कंपनी हरकत में आई और अमिताभ बच्चन के फोन की समस्या को दूर करने में उनकी मदद की. जिसके बाद बिग बी ने ट्वीट कर वोडाफोन का धन्यवाद किया.

मिट गईं दूरियां! गर्मजोशी से मिलीं जया बच्चन और रेखा

अमर सिंह का दावा अलग रहते हैं अमिताभ-जया, क्या चुप्पी तोड़ेगी ये जोड़ी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement