Advertisement

रितिक के ट्वीट में शाहरुख के कसीदे...तीन घंटे बाद लिखा- आहत हूं!

आज बॉक्स ऑफिस पर 'काबिल' और 'रईस' आमने-सामने हैं. दोनों ही फिल्मों को अलग-अलग रिव्यूज मिल रहे हैं. जहां एक तरफ शाहरुख फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं तो दूसरी तरफ रितिक अपने ट्वीटर हैंडल फिल्म को मिल रही प्रशंसा की खुशी जाहिर की...

रितिक रोशन रितिक रोशन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की फिल्में आज रिलीज हुईं है. इसे सिनमाप्रेमियों के लिए एक बड़ा दिन माना जा सकता है. शाहरुख की फिल्म 'रईस' और रितिक की 'काबिल' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गईं थी. रिलीज के बाद भी इनके बीच का मनमुटाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज रितिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख के लिए ट्वीट करते हुए उन्हें अपना मेंटर बताया तो दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि वो हर्ट हैं और अपने पापा के साथ हैं.

Advertisement

'काबिल' में ये बड़ी गलतियां कर बैठे रितिक रोशन

दोनों ही एक्टर्स की फिल्मों को मिलेजुले रिव्यूज मिल रहे हैं. रितिक ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख को मेंटर बताते हुए लिखा कि डियर शाहरुख मेंटर के तौर पर एक फिर रईस बनकर आपने मुझे एंस्पायर किया है और मैं आशा करता हूं कि स्टूडेंट की तरह काबिल देखकर कर आपको मुझ पर गर्व होगा.

विजयवर्गीय बोले- 'काबिल' हो तो चायवाला भी पीएम वरना 'रईस' भी फटे कुर्ते में

इस ट्वीट के करीब तीन घंटे बाद रितिक ने फिर से एक ट्वीट किया और लिखा कि वह दुखी हैं लेकिन उन्हें विश्वास है और इसी के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा पापा में आपके साथ हूं.

रिलीज से पहले लीक हुई शाहरुख की फिल्म की कहानी...

Advertisement

रितिक के ट्वीटस ने तो उनके मन की सारी बातें बयान कर दी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहरुख उनके ट्वीट का जवाब देंगे या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement