Advertisement

तो क्या ओम पुरी जानते थे अपनी मौत के बारे में!

कहते हैं अक्सर इंसान को अपनी मौत का आभास हो जाता है. तो क्या ओम पुरी के साथ भी ऐसा ही था...

ओम पुरी ओम पुरी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

अभिनेता ओम पुरी के अचानक निधन से फिल्म जगत के साथ पूरा देश सदमे में है. किसी ने नहीं सोचा था कि साल के पहले हफ्ते में ही यह दुखद समाचार मिलेगा.

कहते हैं कि अक्सर इंसान को अपनी मौत का आभास हो जाता है. तो क्या ओम पुरी के साथ भी ऐसा ही था क्योंकि एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में चर्चा की थी और बताया था कि उनको किस तरह की मौत से डर लगता है.

Advertisement

नहीं रहे अभिनेता ओम पुरी, 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

ओमपुरी का निधन, सलमान के साथ की अंतिम फिल्म की शूटिंग

दरअसल, कुछ वक़्त पहले ओम पुरी ने बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें मुत्यु से डर नहीं लगता. लेकिन वह बीमार पड़ने से बहुत डरते हैं. उनका कहना था कि बीमार लोगों को लाचार देखकर वह परेशान हो जाते हैं और उनकी हालत से उनको डर लगता है. इसी इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र किया था कि मृत्यु ऐसी होनी चाहिए, जिसके आने का पता भी न लगे. नींद में मौत चुपके से आए और आप सोए-सोए चल दें.

अपनी इसी बातचीत में उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि आपको सुबह समाचार मिले कि ओम पुरी का सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया. अब नियति देखिए कि ओम पुरी का निधन इसी समय के दौरान बिना किसी बीमारी के हुआ!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement