Advertisement

सुनील शेट्टी के पिता की डेथ, लंबे समय से थे बीमार

सुनील शेट्टी का परिवार शोक में है. लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया.

सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

सुनील शेट्टी के पिता का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बुधवार तड़के निधन हो गया. वह 93 साल के थे और काफी समय से बीमार थे. सुनील अपने पिता के काफी करीब बताए जाते हैं.

इस खबर के बाद से शेट्टी परिवार शोक में है. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. दरअसल, सुनील की बेटी अथिया विदेश में शूटिंग कर रही हैं. इसलिए उनके लौटने का इंतजार किया जाएगा.

Advertisement

क्रिकेटर बनना चाहते थे सुनील शेट्टी

बताया जा रहा है कि पिता की बीमारी को देखते हुए सुनील ने घर पर ही उनके लिए हॉस्पिटल जैसी व्यवस्था करवाई थी. वह उनके काफी करीब थे और उनकी देख-रेख में कोई कमी भी नहीं छोड़ना चाहते थे.

सुनील शेट्टी के बेटे अहान को साजिद नाडियाडवाला कर सकते है अपनी फिल्म में लॉन्च

हाल ही में सुनील ने अपनी मम्मी के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की थी-

बता दें कि सुनील की बेटी अथिया शेट्टी ने 2015 में 'हीरो ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अथिया के साथ सूरज पंचोली नजर आए थे. वहीं चर्चा ये भी है कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement