Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के समारोह में बॉलीवुड गानों पर थिरकेंगी ये भारतीय एक्ट्रेस

मनस्वी ममगई डोनाल्ड ट्रंप के प्री-इंनॉग्रेशन इंवेंट में एक बॉलीवुड डांस ग्रुप को लीड करेंगी. इस दौरान वह हिट बॉलीवुड गानों पर डांस करेंगी.

मनस्वी ममगई अमेरिका में डांस परफार्म करेंगी मनस्वी ममगई अमेरिका में डांस परफार्म करेंगी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

नए साल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में भारत की मनस्वी ममगई एक डांस परफाॅर्म करने वाली हैं. पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस रहीं मनस्वी ट्रंप की बड़ी समर्थक हैं और उनके साथ समारोह का हिस्सा भी रहेंगी.

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के साथ कॉफी पीने की कीमत 33 लाख

रिपोर्ट्स की मानें तो मनस्वी ट्रंप के प्री-इंनॉग्रेशन इंवेंट में एक बॉलीवुड डांस ग्रुप को लीड करेंगी. चार घंटे तक चलने वाले इस इवेंट में ट्रंप के हजारों समर्थक होंगे.

Advertisement

याद दिला दें कि मनस्वी ने 2014 में अजय देवगन के साथ 'एक्शन जैकसन' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इससे पहले वह 2010 में मिस इंडिया का ख‍िताब जीत चुकी हैं. 2008 में उन्होंने मिस टूरिज्म इंटरनेशनल का ख‍िताब जीता था. मनस्वी इंडि‍यन मॉडलिंग जगत का एक बड़ा चेहरा हैं और कई बड़े ब्रैंड्स की कैंपेन का हिस्सा भी रही हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को पछाड़ा, बने 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर'

नए साल पर अमेरिका को उसका नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement