Advertisement

ट्रिपल तलाक को लेकर हुमा कुरैशी की ये है राय

हुमा ने बताया 'भारत में महिलाओं को अभी लंबा सफर तय करना है, एक रेवोल्यूशन छिड़ चुका है जहां महिलाएं आगे आ रही हैं, बढ़चढ़ कर जिम्मेदारी उठा रहीं हैं. तीन तलाक का काफी पेचीदा इश्यू है.

हुमा कुरैशी हुमा कुरैशी
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

इन दिनों पूरे देश में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाने के लिए एक मुहिम छिड़ी है. समाज के हर तबके से तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाने की अपील की जा रही है. ऐसे में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिल्ली की कुड़ी हुमा कुरैशी को ये संजीदा मुद्दा परेशान करता है. हुमा नोएडा में एक जूलरी स्टोर लॉन्च के मौके पर पहुंची थी.

Advertisement

एक खास बातचीत में जब हुमा से इस बारे में पूछा गया तो हुमा ने बताया 'भारत में महिलाओं को अभी लंबा सफर तय करना है, एक रेवोल्यूशन छिड़ चुका है जहां महिलाएं आगे आ रही हैं, बढ़चढ़ कर जिम्मेदारी उठा रहीं हैं. तीन तलाक का काफी पेचीदा इश्यू है, मुझे लगता है कि मुस्लिम समुदाय को आगे आकर कोई फैसला लेना चाहिए, जो भी बदलाव आना है अगर वो मुस्लिम समुदाय के अंदर से आए तो बेहतर है.'

सोनू निगम पर क्या बोली हुमा कुरेशी

हुमा हमेशा से अपनी राय बेबाकी से रखती आईं हैं फिर चाहे वो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ही क्यों न हो. सिंगर सोनू निगम के विवादित ट्वीट पर सवेरे से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. कई फिल्मी हस्तियां सोनू के सपोर्ट में आगे आए हैं. ऐसे में हुमा से भी उनकी राय जानने की कोशिश की जिसपर हुमा ने बताया 'मुझे नहीं पता उन्होंने किस कॉन्टेक्सट में ट्वीट किया है, लेकिन हम एक सिक्युलर देश में रहते हैं जहां जिसको जैसे प्रार्थना करनी है उसे वैसा करने की आजादी होनी चाहिए.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement