Advertisement

प्रेग्नेंसी के बाद करियर पर उठ रहे सवालों पर भड़कीं करीना...

जब से करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई है तब से उनके करियर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हाल ही में इसी तरह के सवालों पर भड़की करीना ने कुछ इस तरह जवाब दिया...

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना की खुशी का इनदिनों ठिकाना नहीं. करीना खुश हो भी क्यों न, आखिर वह पहली बार मां जो बनने जा रही हैं. लेकिन इन खुशियों के बीच कुछ बातें ऐसी भी हैं जो करीना का टेंशन बढ़ा रही हैं.

दरअसल जब से करीना के पति सैफ ने खुलेआम अपने पापा बनने की खुशी का इजहार करते हुए खुद मीडिया को बताया है कि करीना दिसंबर में मां बनेंगी, तब से करीना के करियर पर तरह-तरह की बातें की जाने लगी है.

Advertisement

हाल ही में इस तरह की कुछ खबरें भी आई हैं कि प्रेग्नेंसी की वजह से करीना ने कई फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए जिसकी वजह से इन फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेस को साइन कर लिया गया.

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, जब करीना से इस बारे में सवाल किया गया कि प्रेग्नेंसी के बाद क्या फिर से वह फिल्मों में दमदार वापसी कर पाएंगी तो इस बात पर करीना काफी भड़क गईं.

करीना ने इन अटकलों का जवाब कुछ इस तरह दिया, ' मैं प्रेग्नेंट हूं, कोई लाश नहीं. और किस बात का मैटरनीटी ब्रेक? बच्चे को जन्म देना एक सामान्य बात है. मीडिया को इन सब चीजों से उबरने की जरूरत है और हां मेरे साथ अलग तरीके से पेश आना बंद करें. मैं जैसे काम कर रही थी, वैसे ही करती रहूंगी. हम साल 2016 में जी रहे हैं, न कि 18वीं सदी में...मुझे लगता है कि उस जमाने में भी लोग इन सब चीजों को लेकर ज्यादा सभ्य और सामान्य थे, लेकिन आप सभी का इस तरह का बर्ताव वाकई अजीब है.'

Advertisement

दरअसल कुछ एक्ट्रेसेज को छोड़ दिया जाए तो बॉलीवुड में ज्यादातर एक्ट्रेसेज के करियर का ग्राफ शादी या फिर बच्चे के बाद नीचे ही आया है. ऐसे में करीना को लेकर भी इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. शादी करने के बाद तो करीना के करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ा लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या बच्चे को जन्म देने के बाद भी करीना करियर पर इतना ही ध्यान दे पाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement