Advertisement

आठ साल की उम्र में इसे लेकर रोमांचित थीं श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब 'हम्मा हम्मा' सॉन्ग आया था तब उनकी उम्र आठ साल थी. उस समय मैं शीशे के सामने खड़े होकर इस गाने पर खूब डांस करती थी.

श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

1995 में आई मनीषा कोईराला औऱ अरविंद स्वामी की फिल्म 'बॉम्बे' तो आपको याद होगी ही. अपनी संजीदा कहानी की वजह से फिल्म काफी विवादों में भी घिरी थी. तमाम विवादों के बावजूद संगीतकार ए आर रहमान के संगीत ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी.

फरहान के साथ लिव-इन की खबर पर श्रद्धा ने दी सफाई...

फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक सुपरहिट हुए. खासतौर से रेमो फर्नाडिस और एआर रहमान की आवाज से सजे गीत 'हम्मा हम्मा' पर दर्शक जम कर थिरके. 21 साल बाद एक बार फिर ए आर रहमान का संगीत पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन सौगात है. एक बार फिर फैन्स उसी गाने पर थिरक सकेंगे लेकिन एक नई धुन और एनर्जी के साथ.

Advertisement

श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ओके जानू' रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले ही फिल्म अपने गानों की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है. अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंची श्रद्धा ने फिल्म से जुड़ी काफी बातें साझा की. फिल्म के संगीत को लेकर श्रद्धा खासी उत्साहित दिखीं.

हर जगह किया करता था श्रद्धा कपूर का पीछा, फिर श्रद्धा ने उठाया चौंकाने वाला कदम

एक खास मुलाकात में श्रद्धा ने बताया कि जब 'हम्मा हम्मा' गाना आया था तब मैं 8 साल की थी. मैं बहुत एक्साइटेड थी और अपने पापा शक्ति कपूर के शूट के कपड़े पहन कर आइने के सामने खूब डांस करती थी. जिस गाने पर आप बचपन में आइने के सामने डांस किया करते थे और जब दोबारा उसी गाने के नये वर्जन पर आपको थिरकने का मौका मिले तो वाकई ये बहुत स्पेशल हो जाता है.

Advertisement

श्रद्धा नहीं इनसे आ‍श‍िकी कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर...

आदित्य ने बताया कि जब हमें पता चला सिंगर और रैपर बादशाह इस गाने को करने वाले हैं तो हम बहुत एक्साइटेड थे. ओरिजनल हम्मा सॉन्ग में एक फुल ऑन एनर्जी और ड्रामा था. नया गाना ज्यादा ग्रुवी है, दोनों ही गाने बहुत अलग हैं.

'ओके जानू' के सेट पर घर का खाना लेकर पहुंची श्रद्धा

फिल्म 'ओके जानू' में 'आशिकी 2' की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement