Advertisement

फिल्म की तैयारी में व्यस्त श्रीदेवी ने 3 महीने तक नहीं की थी पति से बात

उन्होंने बताया था कि फिल्म की तैयारी करने के लिए उन्होंने अपने पति बोनी कपूर से तीन महीनों तक बात नहीं की थी.

पति के साथ श्रीदेवी (फाइल फोटो) पति के साथ श्रीदेवी (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर
  • ,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

बॉलीवुड में बादशाहत कायम करने से पहले श्रीदेवी तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी थीं. वो बचपन से ही पर्दे पर अदायगी का हुनर सीख गई थीं. एक्टिंग में वो इतना रची-बसी हुई थीं कि उसके लिए सबकुछ भुला देती थी.

पिछले साल उनकी फिल्म मॉम रिलीज हुई. इस फिल्म में उन्होंने एक मां का किरदार निभाया है. इस फिल्म को लेकर श्रीदेवी ने इतनी मेहनत की थी कि वो भूल गई थीं कि फिल्म के प्रोड्यूसर बॉनी कपूर उनके पति भी हैं.

Advertisement

श्रीदेवी ने खोला था ये राज

दरअसल, जिस वक्त फिल्म 'मॉम' का ट्रेलर लॉन्च हुआ तब श्रीदेवी ने इस बारे में मीडिया को बताया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म की तैयारी करने के लिए उन्होंने अपने पति बोनी कपूर से तीन महीनों तक बात नहीं की थी. श्रीदेवी ने बताया था, 'तीन महीनों तक मैंने बॉनी जी से पति की तरह बात नहीं की. सुबह मैं उन्हें बस गुड मॉर्निंग कहती थी और पैक अप के बाद गुड नाइट विश करती थी. हम बस इतनी ही बात करते थे.'

दरअसल, इस फिल्म के डायरेक्टर रवि उद्यावर थे. जबकि फिल्म को श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर ही प्रोड्यूस कर रहे थे. ऐसे में फिल्म पर इस बात का कोई असर न पड़े, इसलिए श्रीदेवी ने पूरा प्रोफेशनलिज्म दिखाया. उन्होंने खुद बताया था कि मैं फिल्म के दौरान पूरी तरह से डायरेक्टर के अनुसार चलती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement