Advertisement

Photos: बॉलीवुड की सुहागिनों ने करवाचौथ पर ऐसे किया चांद का इंतजार

करवाचौथ का उत्‍साह फिल्‍म और टीवी की दुनिया में भी देखने को मिला. रवीना टंडन से लेकर दिव्‍यांका त्र‍िपाठी तक ने अपने पति की दीर्घायू के लिए ये व्रत रखा. देखें तस्‍वीरें...

बॉलीवुड का करवाचौथ बॉलीवुड का करवाचौथ
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

करवाचौथ का त्‍योहार फिल्‍म और टीवी की दुनिया के लिए भी खुशियों से भरा रहा है. इस मौके पर एक्‍ट्रेसेस और एक्‍टर्स की पत्‍न‍ियां पूरे रस्‍मो-रिवाज से करवाचौथ का व्रत रखती नजर आईं.

अनिल कपूर के घर पर सबने साथ में ये त्‍योहार मनाया. तस्‍वीर में दिख रहा है कि किस तरह शिल्‍पा शेट्टी, श्रीदेवी, रवीना टंडन, सुनीता, नीलम व अन्‍य चांद के दिखाई देने का इंतजार कर रही हैं. इस तस्‍वीर को श्रीदेवी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शिल्‍पा शेट्टी ने भी करवाचौथ की खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर कीं. उधर, अमिताभ बच्‍चन ने करवाचौथ व्रत के बारे में अपने फैन्‍स को बताया है. उन्‍होंने लिखा करवाचौथ पर पत्‍न‍ियां अपने पति की लंबी आयु और समृद्ध‍ि के लिए व्रत रखती हैं.

Advertisement

टीवी की सुहागिनों ने भी करवाचौथ का व्रत रखा है. ये है मोहब्‍बतें की ईशिता यानी दिव्‍यांका त्रिपाठी ने अपने फैन्‍स के लिए पिक्‍चर पोस्‍ट की. गौरव खन्‍ना और उनकी पत्‍नी आकांक्षा भार्गव भी करवाचौथ मना रही हैं. आकांक्षा ने खास श्रृंगार किया है. ये उनका पहला करवाचौथ है. दीया और बाती हम की भाभोसा यानी नीलू बाघेगा और उनके पति अरविंद ने भी करवाचौथ सेलेब्रेट किया. भाभो अपने पति के लिए सालों से ये व्रत रख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement