Advertisement

दीपिका-रणवीर को मिलीं बधाइयां, अनुष्का ने कहा- क्लब में स्वागत है

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आखिरकार इटली में हुए हुई अपनी रॉयल वेड‍िंग की तस्वीरें शेयर कर दीं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आखिरकार इटली में हुए हुई अपनी रॉयल वेड‍िंग की तस्वीरें शेयर कर दीं. दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 तस्वीरें शेयर कीं. एक में दोनों सिंधी रीति रिवाज में पहने जाने वाले परिधान में नजर आए, वहीं दूसरे में कोंकणी शादी के परिधान पहने.

इसके साथ ही इस पॉपुलर कपल को बधाइयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया. अनुष्का ने लिखा है- आप दोनों को खुशियों का संसार मिले और एक खूबसूरत यात्रा तय करें. एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान रखें; क्लब में आपका स्वागत है. करण जौहर ने लिखा है- सदा प्यार और खुशियां बनी रहें. ये वाकई प्यार वाला पिक्चर है. हमारे जैसे जिनके पास लाइफ पार्टनर नहीं है haiiiiiiiii वाली फीलिंग है.  करण जौहर अपनी खुशी बयां नहीं कर पाए.

Advertisement

अली अब्बास जफर ने लिखा है- दिल से... मुबारक लव. गुरु रंधावा ने लिखा है- आप दोनों के लिए बधाई और शुभकामनाएं. अर्जुन कपूर ने लिखा है- जश्न ए इश्क. अर्जुन रामपाल ने लिखा है- मुस्कान और हंसी इस संगम के साथ-साथ. आप जैसे खूबसूरत जोड़े को ईश्वर का आशीर्वाद मिले. दोनों को बधाई. बिपाशा बसु ने लिखा है- आपकी लव स्टोरी पसंद करती हूं. इस खूबसूरत कपल को साथ देखकर खुशी हो रही है. हमेशा साथ बना रहे.

 बता दें कि साल 2018 की सबसे बड़ी शादी इटली के लेक कोमो में संपन्न हो गई है. बॉलीवुड के चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे. सिंधी और कोंकणी रस्मों से शादी कर वे अब पति-पत्नी हैं.

शादी को प्राइवेट रखा गया. दोनों रीति रिवाज से शादी पूरी होने के बाद कपल ने पहली बार ऑफिशियल तस्वीरें शेयर की हैं. दूल्हा दुल्हन बने रणवीर-दीपिका की ब्राइडल तस्वीरों का फैंस को लंबे समय से इंतजार था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement