बेरूत ब्लास्ट से शॉक्ड बॉलीवुड सेलेब्स, जाहिर की पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं

सोशल मीडिया पर इस धमाके के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दिल दहला देने वाले धमाके के पीड़ितों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस धमाके में कई लोगों की जान जा चुकी है और हजारों की तादाद में लोगों के घायल होने की खबर है. लेबनान के पीएम हसन दिआब के मुताबिक बंदरगाह में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ. सोशल मीडिया पर इस धमाके के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दिल दहला देने वाले धमाके के पीड़ितों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement

बेरूत धमाके पर सेलेब्स का रिएक्शन

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- ये भयावह है. खतरनाक. इस विस्फोट के हर पीड़ितों को मेरा प्यार और प्राथनाएं. एक्टर फरहान अख्तर ने कहा- जब आपका दिमाग जो आपकी आंखों ने देखा उस पर यकीन नहीं करना चाहे. बेरूत और वहां के लोग मेरी सोच में हैं.

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- भयावह और दिल दहला देने वाला. सोच भी नहीं सकती कि बेरूत की सड़कों पर क्या दर्द और तबाही मची होगी. यो यो हनी सिह ने लिखा- बेरूत में जो भी हुआ उसे देख कर दिल दहल गया है. इस विस्फोट के पीड़ित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

सुशांत केस: कंगना ने साधा आदित्य ठाकरे पर निशाना, पूछे ये 7 सवाल

राम मंदिर के भूमि पूजन पर बोले अरुण गोविल- स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा ये दिन

Advertisement

सेलिना जेलटी, निमरत कौर, भूमि पेडनेकर, आयशा टाकिया, मौनी रॉय जैसे तमाम सेलेब्स ने इस घटना की निंदा की है. सोशल मीडिया पर धमाके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर लोगों का दिल दहल गया है. मालूम हो कि ये धमाका इतना तेज था कि पूरे शहर में कांच टूटा पड़ा है और लोग बदहवास घूम रहे हैं. शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. लेबनान के राष्ट्रपति ने बेरूत में दो हफ्ते के लिए एमरजेंसी लागू की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement