Advertisement

बॉलीवुड सिलेब्स ने कुछ इस तरह विश किया Happy Father's Day

8 जून को पूरा देश भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के लिए एक्साइटेड है लेकिन आज का दिन एक और वजह से खास है. आज फादर्स डे भी है. आज के स्पेशल दिन पर बॉलीवुड सिलेब्स ने अपने पिताओं को खास तरीके से विश किया.

बॉलीवुड सिलेब्स ने विश किया Happy Father's Day बॉलीवुड सिलेब्स ने विश किया Happy Father's Day
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

18 जून को पूरा देश भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के लिए एक्साइटेड है लेकिन आज का दिन एक और वजह से खास है. आज फादर्स डे भी है. आज के स्पेशल दिन पर बॉलीवुड सिलेब्स ने अपने पिताओं को खास तरीके से विश किया.

अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर कहा- यह दुनिया और अच्छी होती अगर यहां आप जैसे और भी लोग होते.

Advertisement
मुग्धा गोडसे ने लिखा- पिता हक परिस्थिति में अपनी बेटियों के लिए खड़ा रहते हैं. शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा और बेटे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-आपका इतना लंबा इंतजार करने का यही फायदा हुआ कि हमारे बेटे को आपके जैसा पिता मिला. अदिति राव हैदरी ने अपेन पापा संग अपनी बचपन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी फादर्स डे बाबा. मैं जानती हूं कि आप मुझे सुन सकते हैं. बमन ईरानी ने ट्वीट किया- मैंने अपनी मम्मी को हैप्पी फादर्स डे विश किया. उन्होंने माता और पिता दोनों का किरदार निभाया है. आथिया शेट्टी ने ट्वीट किया- मेरी सबसे बड़ी शक्ति और कमजोरी को हैप्पी फादर्स डे. फरहा खान ने इंस्टाग्राम पर पति शिरिष कुंदर संग अपने बच्चों की तस्वीर पोस्ट करते हुए हैप्पी फादर्स डे विश किया.

 

Advertisement

जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे रितेश देशमुख को फादर्स डे विश किया.

 

देखें दूसरे सिलेब्स ने कैसे किया अपने पिताओं को विश...

 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement