Advertisement

सुशांत और स्वास्तिका ने किया बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन!

फिल्‍म 'राम लीला' के रिलीज होने पर सबसे लंबी ऑन-स्‍क्रीन किस का खिताब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को दिया गया. लेकिन अब उन्‍हें टक्‍कर देने उतरे हैं सुशांत सिंह राजपूत.

एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत और स्‍वास्तिका मुखर्जी एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत और स्‍वास्तिका मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

फिल्‍म 'राम लीला' के रिलीज होने पर सबसे लंबी ऑन-स्‍क्रीन किस का खिताब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को दिया गया. लेकिन अब उन्‍हें टक्‍कर देने उतरे हैं सुशांत सिंह राजपूत.

दिबाकर बनर्जी की आने वाली फिल्‍म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में सुशांत और बंगाली एक्‍ट्रेस स्‍वास्तिका मुखर्जी के बीच एक लिप लॉक सीन फिल्‍माया गया है. बताया जा रहा है कि यह बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन होगा.

Advertisement

सुशांत खुद मानते हैं कि उनके लिए ये आसान न‍हीं था. फिल्‍म के डायरेक्‍टर दिबाकर बनर्जी ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ' ये एक नॉर्मल किसिंग सीन नहीं था. इसमें धोखा भी था, और मुझे कुछ एक्स्ट्रा चाहिए था जो ऑडियंस को सरप्राइज कर दे. बार-बार की गई रिहर्सल के बाद भी हमें कुछ नया नहीं मिल रहा था. 6-8 टेक के बाद भी सीन में जान नहीं आ रही थी. तब मैंने स्‍वास्तिका को अलग ले जाकर बोला कि सुशांत के कुछ बोलने से पहले ही उसे किस करो. हम उसे बिना बताए भी शूट करेंगे. वैसे सुशांत  तैयारी करने वाले एक्‍टर हैं और उन्‍हें सरप्राइज पसंद नहीं. लेकिन यह सीन जैसा हमने प्‍लान किया था वैसा ही हो गया. वो सीन ही कुछ ऐसा था कि सुशांत के साथ साथ पूरा सेट मानो जम गया था.'

Advertisement

फिल्‍म 1940 के कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है. सुशांत जासूस ब्योमकेश बख्शी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सस्‍पेंस, लव और धोखा का बेहतरीन कॉकटेल होने की उम्मीद है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement