Advertisement

Film Wrap: प्रियंका ने खरीदा आलीशान घर, इरफान की होगी वापसी

बॉलीवुड और टेलीवजन जगत में छाई रही ये खबरें...

प्र‍ियंका-इरफान प्र‍ियंका-इरफान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बॉलीवुड और टेलीवजन जगत में छाई रहीं ये खबरें...

47 करोड़ का है US में प्रियंका का बसेरा: 5 रूम, स्वीमिंग पूल भी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिश्ता जल्द पति-पत्नी में बदलने वाला है. इसी के साथ दोनों अपने नए आश‍ियाने की प्लानिंग में भी जुट गए हैं. खबरें है कि निक जोनस ने प्रियंका के लिए लॉस एंजेल्स में घर खरीद लिया है. इस खूबसूरत घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.  इसकी कीमत लगभग 47.50 करोड़ रुपए  (6.5 मिलियन डॉलर) बताई जा रही है.

Advertisement

फर्जी हैं खबरें, दिसंबर में हिंदी मीडियम-2 की शूटिंग नहीं करेंगे इरफान

लंदन में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे इरफान खान के जल्द भारत आकर हिंदी मीडियम-2 की शूटिंग करने की खबरें थीं. इस संदर्भ में एक्टर के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. जिसके अनुसार, इरफान के हिंदी मीडियम-2 की दिसंबर में शूटिंग करने की खबरें महज अफवाह हैं. हालांकि ये जरूर कहा गया है कि दिवाली के बाद एक्टर भारत लौट सकते हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ''इरफान 1-2 दिनों में मेडिकल ट्रीटमेंट लेकर मुंबई लौटेंगे. वे देश लौटकर हिंदी मीडियम- 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. दिसंबर के पहले हफ्ते में मूवी की शूटिंग शुरू होनी है. ये सब तब हुआ जब हिंदी मीडियम के मेकर्स लंदन में इरफान से मिलने गए. उन्होंने एक्टर को मूवी की स्क्रिप्ट सुनाई. जिसके बाद इरफान ने इसके सीक्वल में काम करने की हामी भरी.'' मालूम हो कि इरफान लंदन में "न्यरोएंडोक्राइन कैंसर" नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

Advertisement

बांहों में बांह, कंधे पर सिर, एक-दूजे के लिए बने हैं आलिया-रणबीर!

रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट अमेरिका में साथ साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की यूएस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे कंधे पर सिर रखे बाहों में बांह डाले नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर की खास बात यह है कि रणबीर के साथ उनकी मां नीतू भी हैं. ये तस्वीर एक लंच पार्टी के दौरान की हैं. दरअसल, ऋषि कपूर अमेरिका के न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. नीतू सिंह भी उनके साथ हैं. रणबीर भी साथ हैं. हाल ही में रणबीर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी अमेरिका में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचीं. चारों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई हैं

Bigg Boss विनर शिल्पा शिंदे को मिली पहली फिल्म, ये है कहानी

बिग बॉस 11 की विनर बनने के बाद शिल्पा शिंदे छोटे परदे की दुनिया छोड़कर अपनी राहें फिल्मों में तलाश रही हैं. पिछली बार वे ऋषि कपूर स्टारर फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में आइटम नंबर करती नजर आई थीं. स्पॉटबॉय के अनुसार, अब जल्द ही शिल्पा एक पूरे लंबे रोल के साथ बड़े परदे पर दस्तक देने वाली हैं. वे प्रेम सोनी की फिल्म "राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला" से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस लूलिया वेंतूर हैं, जो सलमान खान की गर्लफ्रेंड मानी जाती हैं.

Advertisement

DDLJ के 23 साल: इस थियेटर में 1200 हफ्ते से चल रही है फिल्म

शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 19 अक्टूबर को 23 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म ने बिग स्क्रीन पर प्रदर्शन के 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी. इसी खुशी में शाहरुख खान ने ट्वीट कर धन्यवाद दिया. शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, ‘‘23 साल पहले शुरू हुआ यह खास सफर आज भी जारी है. आपके प्यार ने राज और सिमरन के प्यार को बड़े पर्दे पर लगातार 1200 हफ्ते तक जिंदा रखा. इतने सालों से बिना शर्त के हमसे प्यार करने के लिए शुक्रिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement