Advertisement

बॉलीवुड में गूंजा, गणपति बप्पा मोरया, सितारों ने Twitter पर भेजे बधाई संदेश

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य हस्तियों ने शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर कामना की कि गणपति हर किसी की जिंदगी में प्यार और शांति लाएं. बॉलीवुड हस्तियों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बधाइयां दीं.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य हस्तियों ने शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर कामना की कि गणपति हर किसी की जिंदगी में प्यार और शांति लाएं. बॉलीवुड हस्तियों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बधाइयां दीं.

गणेश चतुर्थी के मौके पर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'कानफाड़ू संगीत, जाम, लेकिन कोई शिकायत नहीं है क्योंकि भगवान एक बार फिर हमारे दिलों का रुख कर रहे हैं. गणपति बप्पा मोरया.' प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, गणपति बप्पा हमें अमन और खुशियों से नवाजें.' श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया, 'वह एक साल दूर रहने के बाद यहां लौटे हैं, गणपति बप्पा मोरया!'

Advertisement

विवेक ओबरॉय ने भी फैन्‍स को शुभकामनाएं भेजा, 'गणपति बप्पा मोरया! मोदक और पूरणपोली का लुत्फ उठाओ.' मुग्धा गोड्से लिखती हैं, 'गणेश चतुर्थी की बधाई, भगवान आपको शाश्वत आनंद, शांति और संतोष प्रदान करे.' शबाना आजमी ने ट्वीट किया, 'गणेश चतुर्थी पर मुंबई में न होने की कमी खल रही है. गणपति बप्पा मोरया!'

बिपाशा बसु ने ट्वीट किया, 'सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई, गणपति बप्पा मोरया!' सोहा अली खान ने भी सबको बधाई दी, 'सब लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई.' रोहित रॉय ने लिखा, 'हर साल बप्पा हमारे घर आते हैं और ढेर सारी उम्मीदें, इच्छाशक्ति और उत्साह भर देते हैं.'

 

अनुपम खेर ट्वीट करते हैं, 'सबको गणेश चतुर्थी की बधाई.' इमरान हाशमी ने भी इस खास दिन की शुभकामनाएं फैन्‍स को दी, 'गणेश चतुर्थी की मुबारकबाद, राजा आज आ रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement