Advertisement

बंगलुरु केस: सलीम खान ने पीएम मोदी से की कड़ा कदम उठाने की अपील

लेखक सलीम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बंगलुरु में हुई छेड़छाड़ की घटना पर फौरन कदम उठाने का अनुरोध किया है.

सलीम खान सलीम खान
वन्‍दना यादव/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

पटकथा लेखक सलीम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बंगलुरु में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बड़े पैमाने पर हुई छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए इस संबंध में फौरन कदम उठाने का अनुरोध किया है.

आमिर बोले- बंगलुरु में जो भी हुआ वो बेहद दुखद

सलीम खान ने ट्विटर पर इन घटनाओं पर अपना रोष जताते करते हुए इन्हें शर्मनाक करार दिया. उन्होंने टवीट किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई आप कई बार कह चुके हैं कि भारत के युवा देश को आगे ले जाएंगे. बंगलुरु में युवाओं ने जो कुछ किया वह शर्मनाक है. ऐसी हरकतें हर जगह बार-बार हो रही है. हम भी कभी युवा थे लेकिन ऐसी चीजें कभी नहीं हुई.

Advertisement
खान ने ट्वीट किया, नरेन्द्र भाई युवाओं की शक्ति दोधारी है यह किसी भी ओर जा सकती है. आपको इसका फौरन हल करने की जरूरत है.

 बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो

यह कथित घटना शनिवार को ब्रिगेड रोड और एमजी रोड के जंक्शन और उसके आसपास के इलाके में हुई. नववर्ष मनाने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग एकत्र थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने आई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और भद्दी फब्तियां कसी गईं.

बंगलुरु में बदतमीजी के लिए पहनावा जिम्‍मेदार, जहां पेट्रोल वहां आग लगेगी: सपा नेता

शहर के आलीशान इलाके में यह घटना ऐसे समय में हुई जब वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का दावा किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement