Advertisement

घरेलू हिंसा पर लॉकडाउन लगाने के लिए साथ आया बॉलीवुड और खेल जगत,देखें वीडियो

घरेलू हिंसा के मु्द्दे को उठाने के लिए और लोगों को जागरूक क करने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत साथ आ गया है. एक वीडियो के जरिए घरेलू हिंसा पर भी लॉकाउन लगाने की मांग की गई है.

विराट कोहली, दीया मिर्जा, राहुल बोस विराट कोहली, दीया मिर्जा, राहुल बोस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

देश में जब से कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, हर तरफ सन्नाटा पसर गया है. दुकाने बंद हैं और बंद हैं सारे सिनेमा हॉल. ऐसे में परेशान वाली खबर ये आई है कि देश में लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसी मुद्दे को उठाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत साथ आ गया है. एक वीडियो के जरिए घरेलू हिंसा पर भी लॉकाउन लगाने की मांग की गई है.

Advertisement

वीडियो में विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, दीया मिर्जा और करण जौहर जैसे बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं. खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है. वीडियो में सितारे कह रहे हैं- सभी पुरषों को हम कहते हैं- यही समय है हिंसा के खिलाफ बोलने का. महिलाओं से हम कहना चाहते हैं- यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का. अगर आप घेरलू हिंसा का शिकार हैं, फिर चाहे वो घर पर हों, आपको रिपोर्ट करना चाहिए. घरेलू हिंसा पर भी लॉकडाउन लगाया जाए.

इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने भी घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा- कोरोना महामारी के बीच घरेलू हिंसा के ये बढ़ते मामले काफी परेशान करते हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि वो इन घटनाओं को सहन नहीं करेंगे.

Advertisement

लॉकडाउन: बहन ने खिलाई खराब रोटी तो कार्तिक आर्यन ने किया कुछ ऐसा, देखें फनी वीडियो

लॉकडाउन: कियारा नहीं इस खास दोस्त के साथ वक्त बिता रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

वैसे बॉलीवुड का यूं इस मुहिम के साथ जुड़ना काबिले तारीफ है और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को हिम्मत देने वाला है. कोरोना की जंग में भी बॉलीवुड अपनी तरफ से काफी सहयोग कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement