
फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. वैसे तो प्रोफेशनल फ्रंट पर अमिताभ काफी एक्टिव रहते हैं मगर इसके बावजूद भी वे सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से रूबरू होना नहीं भूलते. एक्टर कभी-कभी तो अपने हालिया प्रोजेक्ट्स के बारे में डिटेल्स शेयर करते हैं तो कभी-कभी वे कुछ थ्रोबैक इमेज भी शेयर करते हैं. एक बार फिर से एक्टर ने ऐसा ही किया है. उन्होंने अमर अकबर एंथोनी फिल्म से जुड़ी एक थ्रोबैक इमेज शेयर की है. ये फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी.
बिग बी ने अमर अकबर एंथोनी मूवी के मुहूर्त की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- राइट में मान जी (मनमोहन देसाई) सर झुकाए हुए अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी, शबाना आजमी, नीतू सिंह, विनोद खन्ना और धरम जी जिन्होंने क्लैप दिया था. फिल्म सिर्फ मुंबई के 25 थियेटर में 25 हफ्तों तक चली थी. आप पूरे देश की कल्पना कीजिए.
बता दें कि अमर अकबर एंथोनी फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिला था. फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है. अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की बॉन्डिंग फिल्म में देखने लायक थी. फिल्म के गानों भी सुपरहिट थे.
जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे अमर सिंह, बच्चन परिवार पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद
आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें
कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं अमिताभ बच्चन
बता दें अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. गुलाबो सिताबो में वे आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में वे अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे चेहरे और झुंड मूवी का भी हिस्सा हैं.