Advertisement

क्या बदल रहे बॉलीवुड के समीकरण? शाहरुख-सलमान नहीं, अक्षय हैं बॉलीवुड किंग

एक दौर था जब सलमान, शाहरुख और आमिर खान की फिल्में हाउसफुल जाया करती थीं और टिकटें लेने के लिए लंबी कतारें लगती थीं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि माहौल बदलने लगा है.

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ अक्षय कुमार और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

बॉलीवुड में एक लंबे वक्त तक राज कर चुके सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के हाथों से क्या अब ये ताज छूट रहा है? क्या अब वो वक्त आ गया है कि बॉलीवुड पर राज करने वाले सुपरस्टार्स के नाम बदलने लगे हैं? क्या अब चीजें बदलने लगी हैं? इसको लेकर इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने 19 राज्यों में सर्वे किया. इसमें 12,141 लोगों से बात की गई और उनकी राय जानने की कोशिश की गई.

Advertisement

एक दौर था जब सलमान, शाहरुख और आमिर खान की फिल्में हाउसफुल जाया करती थीं और टिकटें लेने के लिए लंबी कतारें लगती थीं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि माहौल बदलने लगा है. शाहरुख और सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई हैं जैसा कि आमतौर पर हुआ करता था. आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

वहीं अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर एक पूरी तरह से नए सुपरस्टार के तौर पर उभरते नजर आ रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने से लेकर केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज जैसी जबरदस्त हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार साल 2019 के सबसे बड़े सितारे के तौर पर उभरे हैं. खबर ये भी है कि इसी साल वह अपने करियर की सबसे महंगी फिल्म भी साइन करने जा रहे हैं.

Advertisement

केसरी और मिशन मंगल के जरिए जहां अक्षय ने हमें अपने देश पर गर्व करने का मौका दिया वहीं गुड न्यूज और हाउसफुल 4 के जरिए उन्होंने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. कुल बिजनेस को देखा जाए तो अक्षय की इन चारों फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 739 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके दिया. इस आंकड़े के साथ इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन में अक्षय कुमार लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. उन्हें व सलमान खान को 7 फीसदी लोगों ने चुना है.

किसान आत्महत्या पर बोले नाना पाटेकर, कर्ज माफी से नहीं थमेगा सुसाइड

सलमान की भारत और दबंग 3 जहां उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं वहीं शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने वो करिश्मा कर दिखाया जिसकी उम्मीद हर फिल्ममेकर को होती है. इसके बाद विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इस साल नंबर 3 पर रहे आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल और बाला जैसी फिल्मों के जरिए फिल्ममेकर्स और दर्शकों दोनों को संतुष्ट किया. आयुष्मान खुराना को 4 फीसदी लोगों ने वोट दिया जबकि अमिताभ बच्चन को 6 फीसदी लोगों ने चुना.

सुपरस्टार शाहरुख खान और अजय देवगन को 4-4 फीसदी लोगों ने चुना है, जबकि रजनीकांत और ऋतिक रोशन को भी 4-4 फीसदी लोगों ने बतौर सबसे कामयाब हीरो चुना. बात करें एक्ट्रेसेज की तो अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा जोनस को 6-6 फीसदी लोगों ने सबसे कामयाब लोगों ने बतौर सबसे कामयाब एक्ट्रेस चुना है. वहीं कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को 5-5 प्रतिशत लोगों ने बतौर सबसे बड़ी एक्ट्रेस चुना. एश्वर्या राय को जहां 5 प्रतिशत लोगों ने वोट किया तो श्रद्धा कपूर को 4 प्रतिशत लोगों ने चुना.

Advertisement

वीकेंड का वार में गेस्ट होंगे वरुण-सैफ, टिकट टू फिनाले देंगे रोहित शेट्टी!

किसको मिली है फोर्थ पोजीशन?

एक्ट्रेसेज की बात करें तो दीपिका पादुकोण टॉप पर बनी हुई हैं और दूसरे नंबर पर हैं अनुष्का शर्मा. कमाल की बात ये है कि साल 2019 में अनुष्का की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. द स्काय इज पिंक के फ्लॉप होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा जोनस भी अनुष्का की बराबरी करते हुए दूसरे नंबर पर हैं. आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय में चौथे स्थान को लेकर क्लैश हुआ है और श्रद्धा कपूर, करीना कपूर खान, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति सुरेश चौथे नंबर पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement